दिव्या पाहुजा की लाश ठिकाने लगाने वालों की तलाश तेज़, बलराज गिल और रवि बांगा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Big Crime: आरोपी बलराज गिल और रवि बंगा के विदेश भागने की संभावना है, पुलिस ने दोनों के सिर पर 50-50 हजार का ईनाम भी रखा है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

11 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 11 2024 5:55 PM)

follow google news

गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट

Haryana Big Crime: मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में मृतका के शव को ठिकाने लगाने वाले बलराज गिल और रवि बांगा के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। दोनों के विदेश भागने की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के सिर पर 50-50 हजार का ईनाम भी घोषित किया है। गौरतलब है कि अभी तक गुरुग्राम पुलिस को दिव्या की डेड बॉडी नही मिली है। 

50-50 हजार का ईनाम भी घोषित

लाश और दोनों आरोपियों की तलाश में गुरुग्राम पुलिस की 6 क्राइम यूनिट काम कर रही हैं। आपको बता दें कि बीती 2 जनवरी की रात गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को अभिजीत ने अंजाम दिया था जो कि होटल का मालिक है। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अभिजीत ने होटल के कर्मचारी ओम प्रकाश व हेमराज की मदद से शव को ठिकाने लगाने के लिए बलराज और रवि बांगा के सपुर्द कर दिया था। 

दिव्या की लाश की तलाश

बलराज और रवि बांगा ही दिव्या पाहुजा के शव को कार में रख कर फरार हो गए थे। पुलिस ने कार को पंजाब के पटियाला बस स्टैंड से बरामद कर लिया था, लेकिन मृतका दिव्या के शव का कोई सुराग नही मिल सका है। पुलिस ने इस हत्याकांड में मेघा नाम की युवती को भी गिरफ्तार किया था। मेघा पर मृतका दिव्या का मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त हथियार व दिव्या के डॉक्यूमेंट को नष्ट करने का आरोप है। 

    follow google newsfollow whatsapp