Crime News : महज 15 साल की उम्र में एक बच्ची खुद के सगे भाई की कातिल बन गई. उसने 12 साल के भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. इस मर्डर को अंजाम देने की वजह के पीछे मोबाइल फोन और छोटे भाई को ज्यादा प्यार करना है. असल में बच्ची के मम्मी पापा छोटे बेटे को मोबाइल फोन देते थे तब नाराज नहीं होते थे. लेकिन जब बेटी उसी फोन पर गेम खेलती थी तो नाराजगी जताते थे. पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करने के लिए कहते थे.
15 साल की बहन ने 12 साल के सगे भाई का किया मर्डर, बोली पापा उसे फोन खुशी से देते थे मुझे नहीं, भाई को ज्यादा प्यार मिलता था
haryana ballabhgarh News : हरियाणा के बल्लभगढ़ में 15 साल की लड़की ने 12 साल के सगे भाई की हत्या कर डाली. इस मर्डर के पीछे मोबाइल फोन और छोटे भाई को ज्यादा प्यार करना वजह बनी है.
ADVERTISEMENT
crime news
01 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 1 2023 9:50 PM)
Sister Murder Brother : इसी तरह लड़की ने हत्या के पीछे की दूसरी वजह ये बताई है कि मुझे लगता है कि पापा मुझसे कम प्यार करते थे और छोटे भाई से ज्यादा प्यार करते थे. इसलिए जब भाई फोन पर गेम खेल रहा था और मैंने मांगा तो वो अपनी जिद पर अड़ा रहा. मुझे फोन नहीं दिया. इसलिए गुस्से में उसका गला दबा दिया. अब पूरे मामले की जांच हो रही है. आखिर इसमें किसकी और क्या गलती है. क्या इस पूरे केस में वो माता पिता भी कसूरवार हैं जो दोनों बच्चों से अलग-अलग तरीके से पेश आते थे. इस पर अब पुलिस और काउंसलिंग टीम लगातार काम कर रही है. ये पूरा मामला हरियाणा के बल्लभगढ़ का है.
ADVERTISEMENT
गर्मी की छुट्टी में आए थे और हो गया मर्डर
Ballabhgarh Crime News : दरअसल, मामला हरियाणा के बल्लभगढ़ का है। जहाँ दो नाबालिग भाई-बहन, जिनमें भाई की उम्र सिर्फ 12 साल है और लड़की की उम्र 15 साल। दोनों दादा-दादी के घर यूपी से गर्मियों की छुट्टियाँ बिताने अपने माता-पिता के घर आए हुए थे। बच्चे 10-12 दिन पहले ही माता-पिता के पास बल्लभगढ़ रह रहे थे। बच्चों के माँ-बाप दोनों ही प्राइवेट जॉब करते है। जहाँ घटना वाले दिन सुबह भी वो दोनों रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। वहीं घर पर दोनों बहन-भाई अकेले थे। लड़की का भाई फ़ोन में गेम खेल रहा था। जहाँ उसकी बड़ी बहन को भी मोबाइल में गेम खेलने का मन हुआ। मगर बड़ी बहन के ज़िद करने पर उसका छोटा भाई मना कर देता है। तभी गुस्से में आई नाबालिग अपने 12 साल के भाई का गला घोटकर उसकी हत्या कर देती है। जिसके बाद शाम को घर आए माता-पिता जब घर पर लगी भीड़ देखते है, तो उन्हें कुछ अटपटा लगता है। फिर भीड़ को पीछे हटाते हुए वो आगे बढ़ बेड पर बेसुध पड़ी मासूम की लाश देख, उनके होश उड़ जाते है।
बाद में मौके पर पहुंची फरीदाबाद पुलिस ने जब बच्चे के गले पर निशान देखे, तो लड़के को तुरंत ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 12 साल के मृत लड़के के पिता का नाम राजेंद्र है। जो की कोहलीवाड़ा में अपनी पत्नी के साथ एक किराये के मकान में रहते है और दोनों ही प्राइवेट नौकरी करते है। वहीं बच्चे अपने दादा-दादी संग राजेंद्र के खानदानी घर पर यूपी के काकोर औरेया गांव में रह रहे थे। इनवेस्टिगेशन के चलते, जब पुलिस ने राजेंद्र और उसके परिवारवालों से पूछताछ की उन्हें मृतक की बहन पर हत्या का शक हुआ। जिसके बाद जांच में सामने आया कि आरोपी लड़की के मन में अपने माता-पिता के खिलाफ़ ज़हर घुला हुआ था। जहाँ वो मानती थी कि "उसके माँ-बाप (parents) उसके भाई को उससे ज्यादा प्यार करते हैं। उसको नहीं। जहाँ आरोपी बच्ची का कहना है, कि उसे फोन में खेलने भी नहीं दिया जाता था। उसे ही हमेशा डाँट पड़ती थी"। फिलहाल, बल्लभगढ़ के एसीपी, थाना प्रबंधक ने लड़के के पिता की शिकायत पर,नाबालिग लड़की पर हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही तृषा वर्मा ने लिखी है.
ADVERTISEMENT