Haridwar News: हरिद्वार से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. एक हिंदू युवती जिसने अपने ही मुस्लिम दोस्त फरमान पर रेप का मामला दर्ज कराया था और अब वहीं 6 महीने बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पिरान कलियर में नमाज पढ़ने की इजाजत और दोनो को सुरक्षा दिलाने की मांग कर रही है. नमाज अदा करने की अनुमति मिलने के बाद मामले ने एक नया मोड़ लिया और सबको चौंका दिया. लड़की ने 6 महीने पहले रेप के आरोप में अपने दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था उसी के साथ नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी है. रेप के मामले में अभी तक फैसला नहीं आया जिसका पुलिस और प्रशासन इंतजार कर रहा है.
दोस्त पर रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज, छह महीने बाद उसी के साथ नमाज अदा करने की गुहार
rape news: हिंदू युवती जिसने अपने ही मुस्लिम दोस्त फरमान पर रेप का मामला दर्ज कराया था और अब वहीं 6 महीने बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नमाज पढ़ने की इजाजत और दोनो को सुरक्षा दिलाने की मांग कर रही है.
ADVERTISEMENT
Crime News
12 May 2023 (अपडेटेड: May 12 2023 8:50 PM)
मध्य प्रदेश के नीमच की रहने वाली 22 साल की हिंदू लड़की और हरिद्वार के एक गांव के रहने वाला मुस्लिम लड़का फरमान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पिरान कलियर में नमाज पढ़ने और उन्हें सुरक्षा दिलाने की गुहार लगाई थी। हाईकोर्ट ने मंजूरी देते हुए हरिद्वार के डीएम और एसएसपी दोनो को सुरक्षा देने के आदेश दे दिए है.
ADVERTISEMENT
मामले में बताया जा रहा है कि दोनो की मुलाकात एक कंपनी में काम करने के दौरान हुई. लड़का पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता है. दोनो काफी समय से एक दूसरे के साथ रह रहे थे. बाद में किसी कारणवश दोनो अलग हो गए और लड़की ने फरमान के खिलाफ पिरान कलियर थाने में केस दर्ज कराया था. मामला रुड़की में चल रहा है.
दरगाह में किसी भी धर्म के लोगों को खतरा नहीं
दरगाह साबिर पाक के शाह अली एजाज ने कहा कि दरगाह में सभी धर्म के लोगों का आना जाना होता है. कोई भी धर्म के लोगों के साथ भेदभाव नहीं होता है. न ही यहां सुरक्षा को लेकर कोई खतरा है. ये कहना सरासर गलत है कि किसी पर रोक लगाना या यह कहना कि इबादत करने में खतरा है. दरगाह साबिर पाक में दुनिया भर से लोग इबादत करने आते है यहां उनका धर्म या मजहब नहीं पूछते, वो इबादत करने के लिए स्वतंत्र होते है. डीएम विनय शंकर पांडेय और सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने कहा, अभी न्यायालय के आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं. आदेश प्राप्त होते ही निश्चित तौर पर उसका पालन कराया जाएगा.
Note: ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.
ADVERTISEMENT