साढ़ू की बेटी से चल रहा था अफेयर, शादी तय हुई तो बौखला गया मौसा, रक्षाबंधन वाले दिन उठाया खौफनाक कदम

UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मौसा ने अपनी ही साढ़ू की बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और युवती का शव भी बरामद कर लिया है. 

CrimeTak

• 11:21 AM • 24 Aug 2024

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मौसा ने अपनी ही साढ़ू की बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और युवती का शव भी बरामद कर लिया है. इस मामले की जांच में पता चला कि आरोपी मणिकांत द्विवेदी का पिछले दो वर्षों से अपनी भांजी के साथ प्रेम संबंध था. यह संबंध उस समय और गंभीर हो गया जब युवती के पिता ने उसकी शादी तय कर दी. इस बात से नाराज होकर मणिकांत ने अपनी भांजी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को एक नवनिर्मित मकान में छिपा दिया.

मौसा ने कर दी युवती की हत्या

एसपी नीरज कुमार जादौन ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी मणिकांत द्विवेदी ने रक्षाबंधन के दिन अपनी भांजी को अपने घर बुलाया था. इसके बाद वह उसे कांशीराम कॉलोनी में स्थित एक नवनिर्मित मकान में ले गया, जहां उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने शव को उसी मकान में छिपा दिया और खुद वहां से फरार हो गया. पुलिस को भ्रमित करने के लिए आरोपी ने मृतका का मोबाइल एक बस में रख दिया ताकि पुलिस उसकी लोकेशन का पता न लगा सके.

शादी तय हुई तो बौखला गया मौसा

पुलिस ने जांच में तेजी दिखाते हुए आरोपी मणिकांत द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर शव को बरामद किया. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. मृतका बेहटा गोकुल इलाके की रहने वाली थी, जबकि आरोपी मणिकांत द्विवेदी कोतवाली देहात इलाके के शुगर मिल कॉलोनी में रहता था. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मामले को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है, लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

रक्षाबंधन वाले दिन उठाया खौफनाक कदम

इस हत्या ने न केवल मृतका के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि समाज में भी सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर कैसे कोई व्यक्ति अपने ही परिवार के सदस्य के साथ ऐसा क्रूर कदम उठा सकता है? यह घटना रिश्तों के कमजोर होने और समाज में बढ़ती क्रूरता का एक और उदाहरण है. पुलिस अब इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा मिल सके.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp