कोर्ट में पेशी के लिए आया था बदमाश लखन सिंह, दिनदहाड़े बदमाशों ने घेरकर 5 गोली मारी

कोर्ट में पेशी के लिए आया था बदमाश लखन सिंह, दिनदहाड़े बदमाशों ने घेरकर 5 गोली मारी

CrimeTak

16 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)

follow google news

Up Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ जिला कचहरी (Hapur district court) में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई है. हरियाणा (Haryana) से पेशी पर आये मुल्जिम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके फरार हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फरीदाबाद का बदमाश लखन सिंह पेशी के लिए आया था, तभी बदमाशों ने घेरकर 5 गोली मारी गई. एक गोली बदमाश के गर्दन में लगी और उसकी मौत हो गई है.

हापुड़ जिला कचहरी के गेट पर बदमाशों ने हरियाणा से पुलिस कस्टडी में आये बदमाश लखन सिंह पर 5 राउंड फायरिंग की. बदमाश को गोली लगी. घायल बदमाश को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंचे और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. एसपी हापुड़ दीपक भूकर ने मौत की पुष्टि की है. इससे पहले राका नाम के एक बदमाश की कचहरी में हत्या कर दी गई थी.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है, 'हरियाणा पुलिस बदमाश को पेशी पर लेकर आई थी, जैसे ही हरियाणा पुलिस की गाड़ी कचहरी के गेट से 25 मीटर की दूरी पर रुकी, पैदल आए 3 से 4 लोगों ने बदमाश को गोली मारी, बदमाश की मौत हो गई, सभी पुलिसकर्मी सेफ हैं, फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश जारी है.'

    follow google newsfollow whatsapp