बेटी के नाजायज रिश्तों से नाराज थी मां, अपने प्रेमी संग मिल बेटी के लवर का किया मर्डर!

Rajasthan Crime News: नाजायज रिश्तों का जाल, रात में हो रही थी प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात, प्रेमिका की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी के लवर को मार डाला

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

04 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 4 2023 7:35 PM)

follow google news

हनुमानगढ़ से गुलाम नबी की रिपोर्ट

Rajasthan Crime News: युवक रात के सन्नाटे में प्रेमिका से मिलने गया था, प्रेमिका की माँ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। अवैध संबंधों के मायाजाल में उलझा ये मामला बेहद चौंकाने वाला है। जी हां हनुमानगढ़ में अवैध संबंधों के चलते युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। हनुमानगढ़ जंक्शन के न्यू हाउसिंग बोर्ड में रविवार रात को एक युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई।  

धारदार हथियारों से वार कर हत्या 
जंक्शन पुलिस के अनुसार युवक मुकेश जंक्शन के सुरेशिया का रहने वाला था और वह रात को अपनी परिचित महिला के घर गया था जहां महिला और उसके साथी ने मिलकर युवक मुकेश की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी सुखराम और माया को राउंडअप किया गया है। ये खुलासा  हुआ है कि मृतक युवक मुकेश के माया की बेटी के साथ अवैध संबंध थे और इसीलिए वह रात्रि को माया के घर गया था। 

मां ने प्रेमी के साथ किया ये कांड
जहां माया और एक अन्य व्यक्ति सुखराम ने मिलकर मुकेश की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। एएसपी जस्साराम बोस के अनुसार दोनों से पूछताछ चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद कॉलोनी के अंदर सनसनी फैल गई फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को राउंडअप कर लिया है।

    follow google newsfollow whatsapp