हनुमानगढ़ से गुलाम नबी की रिपोर्ट
बेटी के नाजायज रिश्तों से नाराज थी मां, अपने प्रेमी संग मिल बेटी के लवर का किया मर्डर!
Rajasthan Crime News: नाजायज रिश्तों का जाल, रात में हो रही थी प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात, प्रेमिका की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी के लवर को मार डाला
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
04 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 4 2023 7:35 PM)
Rajasthan Crime News: युवक रात के सन्नाटे में प्रेमिका से मिलने गया था, प्रेमिका की माँ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। अवैध संबंधों के मायाजाल में उलझा ये मामला बेहद चौंकाने वाला है। जी हां हनुमानगढ़ में अवैध संबंधों के चलते युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। हनुमानगढ़ जंक्शन के न्यू हाउसिंग बोर्ड में रविवार रात को एक युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई।
ADVERTISEMENT
धारदार हथियारों से वार कर हत्या
जंक्शन पुलिस के अनुसार युवक मुकेश जंक्शन के सुरेशिया का रहने वाला था और वह रात को अपनी परिचित महिला के घर गया था जहां महिला और उसके साथी ने मिलकर युवक मुकेश की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी सुखराम और माया को राउंडअप किया गया है। ये खुलासा हुआ है कि मृतक युवक मुकेश के माया की बेटी के साथ अवैध संबंध थे और इसीलिए वह रात्रि को माया के घर गया था।
मां ने प्रेमी के साथ किया ये कांड
जहां माया और एक अन्य व्यक्ति सुखराम ने मिलकर मुकेश की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। एएसपी जस्साराम बोस के अनुसार दोनों से पूछताछ चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद कॉलोनी के अंदर सनसनी फैल गई फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को राउंडअप कर लिया है।
ADVERTISEMENT