इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा तहसील के गांव प्रेमपुरा में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में 3 दिन बाद मृतक के परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बनी इसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया और जो मांगे मृतक के परिजनों ने रखी थी उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
आखिर 3 दिन बाद राजस्थान सरकार को आ गई मृतक दलित की याद, पीट-पीट कर की थी दबंगों ने हत्या
Hanumangarh administration reaches out to dalit youth family after 3 days of his murder
ADVERTISEMENT
10 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
परिवार की मांगों में मुख्य मांग यही है कि जो हत्यारे हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मृतक के भाई ने कहा कि उन्हें अभी यह नहीं बताया जा रहा कि किसे गिरफ्तार किया गया है और किसे नहीं क्योंकि पुलिस सिर्फ राउंडअप की बात कर रही है और उन्हें न्याय चाहिए।
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि 3 दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक को कुछ युवक लाठी-डंडों से पीट रहे थे । पिटाई करने वाले आरोपी लड़के को बेहद बुरी तरह से पीट रहे थे और बीच-बीच में उसे पानी भी पिला रहे थे।
पानी पिलाने के बाद वो फिर से उस युवक की पिटाई शुरु कर देते थे। युवक की हत्या कर लाश को को उसके घर के आगे फेंक कर चले गए थे जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल के सामने धरना लगाया था।
परिवार की मांग थी कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक वह लाश को नहीं उठाएंगे जिसके बाद पुलिस ने आश्वासन दिया और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया । बाद में वार्ता में सहमति बनी इसके बाद धरना समाप्त किया गया और लाश का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पीलीबंगा थाना प्रभारी इंद्र कुमार का कहना है कि उनके परिजनों से वार्ता हुई है और इसमें तीन लोगों को राउंडअप किया गया है । वीडियो में जो लोग दिखाई दे रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते ही की गई है और परिजनों को
आश्वासन दिया गया है कि उन्हें जल्द न्याय मिलेगा और जो भी आरोपी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मृतक के परिजनों ने जिन-जिन के नाम लिखवाए हैं उनमें से 3 लोगों को अभी राउंडअप कर लिया गया है जल्द ही बाकी के लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दलित की हत्या का मामला सरकार के संज्ञान में भी आ चुका है । वहीं भाजपा लगातार गहलोत सरकार पर वार कर रही है । भाजपा के हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहा कि दलितों की संरक्षण देने की बात कहने वाली कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल है । आए दिन यहां इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है ।
गहलोत कोरोना का बहाना लेकर घर में बैठे हैं उनकी आपसी फूट का खामियाजा आम जनता भुगत रही है और जिस तरह से वीडियो में मृतक के साथ पिटाई की गई थी उससे साफ है कि यहां पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है । उनकी मांग हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
हालांकि पुलिस ने दावा जरूर किया है कि वह आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन जिस तरह से 3 दिन बीत चुके हैं मात्र आश्वासन दिए जा रहे हैं । अभी भी कई आरोपी खुले घूम रहे हैं और आम जनता में आक्रोश भी बढ़ रहा है देखना होगा कि पुलिस कब तक पीड़ित परिवार को न्याय दिलवा पाती है।
ADVERTISEMENT