HANUMAN CHALISA TUSSEL : नवनीत राणा ने अब लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी है। नवनीत राणा ने चिट्ठी में लिखा, ''मुझे 23 तारीख को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पूरी रात पुलिस स्टेशन में ही गुजारनी पड़ी। रात को मैंने कई बार पीने के लिए पानी मांगा, लेकिन रातभर मुझे पानी नहीं दिया गया। मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने कहा कि मैं अनुसूचित जाति की हूं, इसलिए वह मुझे उसी ग्लास में पानी नहीं दे सकते, जिसमें वे लोग पीते हैं। मुझे रात को बाथरूम तक नहीं जाने दिया''
HANUMAN CHALISA ROW : 'न पानी पीने दिया, न बाथरूम जाने दिया, जाति पर भी की टिप्पणी'
नवनीत ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी लिखकर बतया की 'न पानी पीने दिया, न बाथरूम जाने दिया, जाति पर भी की टिप्पणी' DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
25 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)
HANUMAN CHALISA CONTROVERSY: नवनीत ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी में कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही शिवसेना सरकार अपने हिंदुत्व के सिद्धांतों से पूरी तरह से भटक चुकी है। सांसद ने कहा, ''मैंने सीएम उद्धव ठाकरे को हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। मेरा कदम सीएम के खिलाफ नहीं था, लेकिन मुझ पर आरोप लगाया गया कि मेरे इस कदम से मुंबई में कानून और व्यवस्था को खतरा हो सकता है। इसके बाद मैंने ये भी कहा कि मैं सीएम आवास नहीं जाऊंगी।''
ADVERTISEMENT
पूरा मामला क्या है ?
राणा दम्पति ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। राणा दम्पति के इस ऐलान के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया था।
ADVERTISEMENT