हनुमान चालीसा विवाद: सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा जेल

हनुमान चालीसा विवाद: सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा

CrimeTak

24 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)

follow google news

Hanuman chalisa row: मुंबई में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर विवाद जारी है। इस विवाद में सांसद नवनीत राणा भी फंस गए हैं। शनिवार को नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आज उन्हें बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 6 मई तक जेल भेजने का आदेश दिया है.

नवनीत राणा ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। इसके लिए उन्होंने शनिवार सुबह नौ बजे तक का समय दिया था। लेकिन इससे पहले शनिवार को शिवसेना के कार्यकर्ता खार स्थित उनके घर पर जमा हो गए थे, जिसके चलते वह घर से बाहर नहीं निकल पाई थीं. इसके बाद शाम को मुंबई पुलिस ने उसे उसके पति के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने शनिवार को सांसद नवनीत और रवि राणा को धारा 153ए यानी धर्म के आधार पर दो गुटों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस राणा दंपत्ति को लेकर शाम करीब साढ़े पांच बजे खार थाने पहुंची। हालांकि देर रात उसे सांताक्रूज थाने ले जाया गया।

कोर्ट ने पुलिस रिमांड की मांग ठुकराई

रविवार को दोनों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। दोनों की पुलिस हिरासत की मांग की गई, जिसे खारिज कर दिया गया। कोर्ट ने दोनों को 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. जमानत पर सुनवाई 29 अप्रैल को होगी.

बता दें कि नवनीत राणा के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। नवनीत राणा पर सरकारी काम में दखल देने का आरोप लगा है। इससे पहले शनिवार को दिन भर के हंगामे के बाद पुलिस ने नवनीत राणा और उसके पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं राणा दंपत्ति के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि देखिए 2 घटनाएं हुई हैं. एक तो हनुमान चालीसा के बहाने दंगा भड़काने की कोशिश की गई। इस पर आवश्यक कार्रवाई की गई है। इसलिए राणा दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बीती रात की घटना पर भी कार्रवाई की गई है. इस मामले में समझदारी दिखाने की जरूरत है।

गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि भाजपा नेता किरीट सोमैया पर पथराव किया गया, यह किसने किया इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को अलग से आदेश देने की जरूरत नहीं है, वह अपना काम बखूबी कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि यहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp