Haldwani Thieves Story : उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक चोर ने चोरी करने के बाद जो हरकत की वो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है। बंद पड़े एक घर में रात को चोर चोरी करने के लिए घुसा। उसने चोरी की और चोरी करने के बाद चोर को इस कदर शर्म आई, अपने किये पर ऐसा पछतावा हुआ कि उन्होंने घर के मालिक से बाकायदा लिखित में माफी मांगी। दीवार पर लिखे अपने माफी नामें से उस चोर ने घरवालों से एक तरह से अपनी शर्म और शिकायत का जिक्र किया है।
चोरी के बाद चोरों को आ गई शर्म, दीवार पर लिख दिया 'माफ करना'
Thieves Apology After Theft : हल्द्वानी से एक चोरी का बेहद दिलचस्प किस्सा सामने आया। यहां चोरों ने एक बंद घर में ताला तोड़कर चोरी की और दीवार पर अपना माफीनामा लिख दिया।
ADVERTISEMENT
दीवार पर लिखा चोरों का माफीनामा
17 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 17 2024 3:10 PM)
दीवार पर लिखा माफीनामा
ADVERTISEMENT
चोरों ने घर से जाने से पहले दीवारों पर लिखा कि चोरी के लिए उनको माफ किया जाए। दीवार पर लिखी चोर की इबारत में लिखा मिला कि घर में सोना नहीं मिला है, उनको सिर्फ कुछ कैश मिला है और इसके लिए वे शर्मिंदा हैं लिहाजा उन्हें इस हरकत के लिए माफ कर दिया जाए। चोरों की इस हरकत को देखकर पब्लिक से साथ साथ पुलिस भी हैरत में पड़ गई। मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है। चोरों ने घर की अलमारियों, ड्रेसिंग टेबल और दीवार पर स्केच पैन से लिखा, चोरी तो की पर सोना नहीं मिला। चोरी के लिए माफ करना। हालांकि चोर वहां से चोरी करने लायक हरेक सामान को चुरा ले गए। यहां तक कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और उसके डीवीआर को भी अपने साथ उठा ले गए।
चोरी का ये है पूरा मामला
असल में हल्द्वानी के मुखानी थाना इलाके में बैंक के एक पूर्व अधिकारी प्रकाश चंद्र बहुगुणा अपने परिवार के साथ रहते हैं। वो नैनीताल बैंक में अधिकारी के पद से रिटायर हुए थे। कुछ रोज पहले वो अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गए हुए थे। उसी दौरान रात को चोर बंद घर में ताला तोड़कर घुसे और करीब 60 हजार रुपये चुरा ले गए। गनीमत ये रही कि बहुगुणा जी ने अपना सारा कीमती सामान बैंक के लॉकर में रख रखा था, इसलिए उन्हें ज्यादा गहरी चोट नहीं लगी।
पड़ोसी ने देखा घर में चोरी हो गई
जाते जाते चोरों ने घर की दीवारों पर अपनी माफी लिख दी। हल्द्वानी पुलिस के मुताबिक प्रकाश चंद्र बहुगुणा 11 अप्रैल को अपने घर पिथौरागढ़ गए हुए थे। दो दिन बाद यानी 13 तारीख को सुबह सुबह उनके किसी परिचित का फोन आया। परिचित ने बहुगुणा जी को बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है। इस बात की तस्दीक करने के लिए बहुगुणा जी ने अपने पड़ोसी से बात की और उन्हें घर देखने के लिए भेजा। पड़ोसी ने बहुगुणा जी को जानकारी दी कि रात में चोर घर का ताला तोड़कर भीतर घुसे और चोरी करके चले गए। पड़ोसी ने ये भी बताया कि उनके दो मोबाइल फोन रास्ते में पड़े मिले। लेकिन उसके बाद उनके पड़ोसी ने जो बताया उसे सुनकर खुद बहुगुणा जी हैरान रह गए।
पड़ोसी ने माफी नामा पढ़कर सुनाया
पड़ोसी ने फोन पर ही दीवार पर चोरों का लिखा माफीनामा पढ़कर सुना दिया। बाद में इस वारदात के बारे में पुलिस को इत्तेला दी गई। पड़ोसियों के साथ जब पुलिस मौके पर पहुँची तो वहां घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। पुलिस भी चोरों के उस माफीनामें के देखकर हैरत में है, और अब पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए हाथ पैर मार रही है।
ADVERTISEMENT