"आप वेस्टर्न ड्रेस में और ज्यादा सेक्सी लगोगी’’ यूनिवर्सिटी के डीन ने महिला लेक्चरर से छेड़ा, CCTV में सब कुछ है कैद?

Gurugram University: गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के एक डीन के खिलाफ महिला लेक्चरर के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के डीन के खिलाफ महिला लेक्चरर ने कर दी छेड़छाड़ की शिकायत

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के डीन के खिलाफ महिला लेक्चरर ने कर दी छेड़छाड़ की शिकायत

02 May 2023 (अपडेटेड: May 2 2023 8:42 AM)

follow google news


गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के फार्मेसी के 'डीन'धीरेंद्र कौशिक के खिलाफ अश्लील छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। और ये मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर आया तो वायरल हो गया। लोग इस मामले को बहुत चटकारे के साथ पढ़ भी रहे है और कमेंट्स के साथ साझा भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के डीन ने महिला लेक्चरर से कहा था कि "आप वेस्टर्न ड्रेस में और ज्यादा सेक्सी लगोगी’’। 
गुरुग्राम पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने खुलासा किया है कि कैसे आरोपी बीते कई दिनों से उसके पीछे पड़ा था और पीड़िता के फिगर को लेकर अक्सर किसी न किसी बहाने से कमेंट करता रहता था। 

गुरुग्राम पुलिस ने यूनिवर्सिटी के डीन के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है


34 वर्षीय लेक्चरर पीड़िता ने जब अश्लील छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी धीरेंद्र कौशिक ने पीड़िता से इस बात का बदला लेना शुरू किया और हर मीटिंग और फंक्शन में उन्हें नीचा दिखाना शुरू कर दिया। महिला लेक्चरर की तरफ से थाने में लिखी गई शिकायत के मुताबिक 28 अप्रैल को डीन ने उन्हें बुलाया और क्लर्क रूम नंबर 107 में उनके साथ छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, शिकायत के मुताबिक डीन ने महिला लेक्चरर को शिकायत करने की सूरत में नौकरी से निकलवा देने तक की धमकी दी। साथ ही बुरा हाल करने की भी बात कही। 
उधर यूनिवर्सिटी के डीन डॉक्टर धीरेंद्र कौशिक का कहना है कि उन पर आरोप गलत हैं, असल में महिला लेक्चरर लेक्चर पूरे नहीं कर रही थी इस वजह से जब उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया तो उन्होंने झूठे और मनगढंत आरोप लगा दिए हैं। 
आरोप तो यही लगाया जा रहा है कि डीन ने महिला लेक्चरर के साथ छेड़छाड़ की और महिला बाकायदा रोते हुए कमरे से बाहर निकलने लगी तो उसे रोक लिया। तभी कमरे के बाहर काफी स्टाफ भी जमा हो गया था। इसके बाद वहां लोगों ने डीन को चिल्लाते हुए वहां से जाते हुए देखा। महिला लेक्चरर का कहना है कि इस बात का सबूत सीसीटीवी फुटेज से भी मिल सकता है क्योंकि क्लर्क रूम नंबर 107 में सीसीटीवी है। 
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर 51 महिला थाने में फार्मेसी के डीन डॉक्टर धीरेंद्र कौशिक के खिलाफ धारा 354 A,506 के तहत किया मामला दर्ज कर लिया है। 
 

    follow google newsfollow whatsapp