Gurugram Murder : सैलरी 12 हजार और बीवी मांगती थी महंगा फोन, इसलिए मर्डर कर सूटकेस में फेंक दिया

gurugram suitcase murder case : गुरुग्राम में सूटकेस में मिली नग्न लड़की की लाश केस में बड़ा खुलासा. पति निकला मर्डर का आरोपी. पति बोला, सैलरी थी 12 हजार, बीवी की डिमांड थी ज्यादा इसलिए हत्या की.

CrimeTak

19 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट

Gurugram Suitcase Murder Update : गुरुग्राम में सूटकेस में लड़की की मिली लाश मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. युवकी की नग्न हालत (Naked Girl Dead Body) में लाश को ठिकाने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका पति राहुल ही है. पुलिस ने आरोपी पति राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है.

उसने बताया कि "सर, डेढ़ साल पहले ही मेरी उससे लव मैरिज (Love Marrige) हुई थी. लेकिन बीवी मेरी कमाई से कहीं ज्यादा खर्च कराती थी. कभी टीवी तो कभी मोबाइल फोन की डिमांड. मैं उसकी कितनी डिमांड को पूरी कर पाता. मेरी सैलरी 12 हज़ार रुपये है. ऐसे में कैसे और किस हद तक उसकी डिमांड पूरी कर पाता.

इसलिए उसे मारने के लिए मजबूर हो गया. प्रियंका ने शादी के बाद मेरे नाम राहुल भी अपने हाथ पर लिखवा लिया था. इसलिए उसकी हत्या के बाद चाकू से उसके हाथ पर लिखे राहुल नाम को भी काटकर हटाने का प्रयास किया था. उसके साथ दरिंदगी कर बिना कपड़ों के इसलिए सूटकेस में डाला था ताकि शक मेरे ऊपर नहीं आ सके.

इसलिए प्रियंका के हाथ पर लिखे राहुल के नाम को भी चाकू से काटकर हटाने के प्रयास किया था. इसके बाद उसके शव को सूटकेस में डालकर इफको चौक के पास फेंक दिया था. वही लाश 17 अक्टूबर की शाम को पुलिस ने बरामद किया था. सूटकेस में करीब 21 साल की लड़की की नग्न लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान मिले थे. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी पति राहुल को गिरफ्तार कर लिया.

गुरुग्राम सूटकेस मर्डर केस क्या है, जानें पूरी डिटेल

gurugram Suitcase murder : 17 अक्टूबर की शाम को गुरुग्राम के इफको चौक इलाके में एक लड़की का सूटकेस में शव मिला था. पुलिस की जांच में मरने वाली लड़की की पहचान प्रियंका के रूप में हुई. वो मूलरूप उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली थी.

प्रियंका ने राहुल नामक युवक से लव मैरिज की थी. शादी के बाद से दोनों गुरुग्राम के सहरौल गांव में किराए के मकान में रहते थे. दो दिन पहले गुरुग्राम के इफको चौक पर एक सूटकेस पड़ा था. उसी में प्रियंका की लाश थी. उसकी पहचान होने के बाद पुलिस उसके कमरे पर पहुंची. जहां से शक के आधार पर पति से पूछताछ हुई. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. असल में उसने पहले पुलिस को इधर उधर की कहानी बताई. फिर मर्डर की डिटेल बताई. उसने बताया था कि पत्नी प्रियंका की गला दबाकर हत्या की थी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp