गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट
सपना का टूट गया था वो 'सपना', उसने लगा दी मौत की छलांग, गुरुग्राम का वीडियो हुआ वायरल
फ्लाई ओवर से मारी जंप, गुरुग्राम का आत्महत्या का वीडियो वायरल, 23 साल की लड़की का फ्लाईओवर से कूदने वाला वीडियो हुआ वायरल, GURUGRAM RAJIV GANDHI FLY OVER GIRL SUICIDE, LATEST CRIME NEWS, GURUGRAM
ADVERTISEMENT
26 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)
LATEST CRIME NEWS: सोशल मीडिया पर इस वक़्त एक वीडियो वायरल है। उस वीडियो में एक लड़की गुरुग्राम के राजीव चौक फ्लाइओवर से छलांग लगा रही है। इस वीडियो के वायरल होते ही दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में उस फ्लाइओवर पर मजमा लग गया जहां से लड़की ने खुदकुशी करने के लिए छलांग लगाई थी।
ADVERTISEMENT
मिली खबरों के मुताबिक वो लड़की बुरी तरह से ज़ख़्मी हालत में अस्पताल लाई गई थी जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फ्लाई ओवर से कूदने का हो गया वीडियो वायरल
GURUGRAM CRIME NEWS: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शनिवार यानी 26 मार्च को एक 22-23 साल की लड़की स्कूटर से राजीव चौक फ्लाइ ओवर तक पहुँची। और अपनी स्कूटी खड़ी करके वो सीधे फ्लाइ ओवर से नीचे कूद गई। हालांकि जिस वक़्त वो लड़की फ्लाइओवर से छलांग लगा रही थी ऐन उस वक़्त वहां से गुज़र रहे एक शख्स ने अपने मोबाइल में लड़की की छलांग लगाते हुए तस्वीर उतार ली, जो अब वायरल है।
फ्लाइओवर में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए NHAI के गार्ड यशपाल ने बताया कि ये वाक़या दोपहर का था जब वो लड़की आई और स्कूटी खड़ी करके पुल से छलांग लगा दी। पुल से छलांग लगाने वाली लड़की की पहचान पुलिस ने कर ली है। उसका नाम सपना बताया जा रहा है।
23 साल की सपना ने फ्लाइ ओवर से छलांग लगाने से पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, उसने ब्लेड से अपने हाथों की नस भी काटी थी। पुलिस अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो कौन से हालात थे जिसकी वजह से एक सयानी लड़की को अपनी जान देना सबसे आसान काम लगा।
ADVERTISEMENT