Gurugram: इस देश में किसी इंसान की जिंदगी की कोई वैल्यू है या नहीं? क्या कोई कानून नाम की चीज है या नहीं? यही शब्द हैं उस भाई के जिसकी आंखों के सामने उसके भाई को कार से कुचल कर मार दिया गया. दरअसल गुरूग्राम में पीजी (PG) चलाने वाले रंजक जसूजा के भाई ऋषभ की हत्या कर दी गई. IT कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करने वाले ऋषभ जसूजा (Rishabh Jasuja) अपने भाई रंजक के पास अपनी मां को लेकर छुट्टियां मनाने आए थे. वहीं रंजक के पड़ोसी ने ऋषभ को कार से कुचल कर मार डाला और मौके से फरार हो गया. इस पूरी वारदात के बाद 34 साल के रंजक ने इस देश को छोड़ने का फैसला लिया है. 7 साल से गुरूग्राम के साउथ सिटी-2, सेक्टर-49 में रहने वाले रंजक अपने भाई की मौत के बाद अब उस शहर या देश में नहीं रहना चाहते जहां उनके भाई को मारा गया है. खास बातचीत में रंजक ने कहा कि वो अपने परिवार के साथ इस देश को छोड़कर US जाना चाहते हैं. इस पूरी घटना ने उन्हें और उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया है. रंजक ने कहा कि "क्या किसी इंसान की यहां पर वैल्यू है भी या नहीं, कहां है यहां की कानून व्यवस्था?"
"क्या यहां जान की कोई कीमत नहीं?" पार्किंग विवाद में IT मैनेजर की हत्या के बाद भाई ने कही देश छोड़ने की बात
Gurugram: गुरूग्राम में पार्किंग विवाद को लेकर IT manager ऋषभ जसूजा की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई. आरोपी मौके से फरार है, इस बीच ऋषभ के भाई रंजक जसूजा ने देश छोड़ने की बात कही है, उनका मानना है कि यहां किसी भी इंसान की जिंदगी की कोई वैल्यू नहीं है.
ADVERTISEMENT
16 May 2024 (अपडेटेड: May 16 2024 11:50 AM)
क्या है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT
जब एक रात यानि रविवार को ऋषभ, रंजक और उनकी मां बाहर से घूमकर वापस घर आ रहे थे, तभी देखा कि उनके घर के पास भीड़ लगी हुई है, जब रंजक ने कार से बाहर निकल कर देखा तो उनके ही पीजी के कर्मचारी से उनका पड़ोसी मनोज बदतमीजी कर रहा था, ये देख रंजक बीच बचाव करने गए तो पड़ोसी मनोज ने उनपर डंडों से हमला किया. इसी बीच ये देखकर कार में से ऋषभ और उनकी मां बाहर आईं. जब ऋषभ ने मनोज का विरोध किया तो पड़ोसी मनोज ने ऋषभ पर कार चढ़ा दी. किसी तरह खुद को बचाने के लिए ऋषभ कार के बोनट पर चढ़ गया. लेकिन मनोज ने कार को झटका दिया और ऋषभ को नीचे गिरा लिया और उस पर कार चढ़ा (Car Parking fight) दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मां और भाई को भी लगी चोट
इस हमले में ऋषभ की मां और उनके भाई को भी चोटें आईं हैं. सेक्टर-50 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि ऋषभ जसूजा बंगलूरू में आईटी कंपनी में नौकरी करते थे. उनके पीजी संचालक भाई रंजक जसूजा के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हत्या के बाद आरोपी मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई ठिकानों पर दबिश कर रही है.
ADVERTISEMENT