Gun Point Kidnapping: लड़की की ना बर्दाश्त नहीं हुई तो गन प्वाइंट पर कर लिया किडनैप

Gun Point Kidnapping: गुरुग्राम (Gurugram) में गनप्वाइंट पर लड़की का अपहरण (kidnap) करने वाला गिरफ़्तार कर लिया गया। फॉर्च्यूनर (Fortuner) सवार ने First Year की छात्रा (Student) को अगवा किया था।

CrimeTak

01 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)

follow google news

Gun Point Kidnapping: दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में दिनदहाड़े (Day Light) एक फॉर्च्यूनर (Fortuner) सवार लड़के ने first Year में पढ़ने वाली छात्रा (Student) को गन प्वाइंट (Gun Point) पर किडनैप (kidnap) करके सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर अपहरण करने वाले को गिरफ़्तार करके वारदात को सुलझाने का दावा किया है।

कुछ अरसा पहले एक फिल्म आई थी। नाम था पिंक (Pink)। उस फिल्म में एक डायलॉग था। लड़की की No का मतलब No ही होता है। फिल्म में कही ये बात बेशक बाकी लोगों ने समझ ली हो लेकिन गुरुग्राम में रहने वाले एक बिगड़े नवाबज़ादे को एक लड़की का इनकार इतना नागवार गुज़रा कि उसने दिन दहाड़े उस लड़की को अगवा करने की वारदात अंजाम दे डाली।

Gurugram Kidnapping: गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़का और पीड़ित लड़की कुछ समय पहले तक एक दूसरे के अच्छे दोस्त हुआ करते थे। लेकिन कुछ अरसे से लड़की ने आरोपी लड़के के साथ दूरी बना ली थी। लिहाजा मंगलवार को दिनदहाड़े गुरुग्राम के सेक्टर 14 में मौजूद गर्ल्स कॉलेज के सामने जब आरोपी लड़के ने लड़की को जबरन अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। ये बात आरोपी लड़के को इतनी नागवार गुज़री उसने वहीं कॉलेज के सामने ही फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली उस छात्रा को रिवॉल्वर के ज़ोर पर गाड़ी में बिठा लिया।

बकौल पुलिस चश्मदीदों के मुताबिक पीड़ित के विरोध के बौखलाए आरोपी ने अपना लाइसेंसी पिस्तौल पीड़ित छात्रा के सिर पर टिका दिया और उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर वहां से फरार हो गया।

Kidnapping Case Solve: दिनदहाड़े गर्ल्स कॉलेज के सामने से एक लड़की के अगवा होने की इत्तेला जैसे ही पुलिस के पास पहुँची तो उसे फौरन हरकत में आना पड़ा क्योंकि ये सरासर पुलिस के बंदोबस्त को चुनौती थी। पुलिस ने फौरन चारो तरफ नाकाबंदी की और सारा अमला लड़की की तलाश और अगवा करने की वारदात में इस्तेमाल हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी की तलाश में लगा दिया। कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस को कामयाबी मिल गई।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान राहुल उर्फ चरनजीत के तौर पर हुई जो सिकंदरपुर बड़ा गांव का रहने वाला बताया जाता है और वहां प्रॉपर्टी डीलिंग का धंधा करता है। पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से फॉर्च्यूनर गाड़ी और उसका लाइसेंसी पिस्तौल साथ में छह कारतूस बरामद कर लिए। इसके अलावा इस घटना की पूरी तफ्सील से जांच का सिलसिला शुरू कर दिया। शुरुआती जांच में ये एकतरफा प्रेम का मामला लगता है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp