नीरज वशिष्ठ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
गुरुग्राम ने नेपाली युवक ने नाबालिग लड़की की हत्या की, पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
Gurugram Girl Murder Update: गुरुग्राम के सेक्टर 40 में एक नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
प्रतिकात्मक तस्वीर
05 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 5 2024 6:15 PM)
Gurugram Girl Murder Update: गुरुग्राम के सेक्टर 40 में एक नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। इस सिलसिले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वो नेपाल का रहने है। ज्ञानी थापा अपनी बीवी और दो बच्चों के साथ सैनी खेड़ा इलाके में किराए के कमरे में रहता था। बगल के कमरे में नेपाल का रहने वाला रामबहादुर भी रहता था। राम बहादुर उसके बच्चों को कभी टॉफी और कभी बहाने से अपने कमरे पर बुलाया करता था।
ADVERTISEMENT
ये बात ज्ञानी थापा के पिता को पंसद नहीं थी। उसने अपने बच्चों को रामबहादुर के पास जाने से रोक दिया। इसी बात से गुस्साए रामबहादुर ने पहले दोनों नाबालिग बच्चों पर मोबाइल चोरी के आरोप लगाए और मृतका के पिता को देख लेने की धमकी दे डाली।
क्यों पीछे पड़ गया था आरोपी?
इस बात से घबराए ज्ञानी थापा ने मकान बदल लिया। वो इंदिरा कालोनी में रहने लगा। रामबहादुर भी योजनाबद्द तरीके से उसी मकान में किराये के मकान में रहने लगा और मौके का इंतज़ार करने लगा। रविवार को आरोपी ने नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोद कर हत्या कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर नेपाल के रहने वाले रामबहादुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ़्तीश शुरू की। मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में खुलासा किया की वह सेक्टर 29 के होटल में काम करता है और कल देर रात उसकी बीवी का फोन आया कि उसकी नाबालिग बेटी लापता हो गयी है। मृतका के पिता जब घर पहुंचे तो हत्यारोपी रामबहादुर अपने कमरे के बाहर खड़ा था और जब रामबहादुर के कमरे में जाकर देखा तो उनकी बेटी का शव कंबल में लिपटा हुआ था। उन्होंने रामबहादुर को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन तब तक वो फरार हो गया।
ADVERTISEMENT