Gurugram News: सड़क पर न्यूड होकर दौड़ पड़ा शख्स, लोगों ने पकड़ कर पेड़ से बांधा

Gurugram News: गुरुग्राम की सड़को पर बिना कपड़ो के दौड़ रहा था शख्स, पुलिस ने धर-दबोचा.

Social Media

Social Media

16 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 16 2023 1:18 PM)

follow google news

Gurugram News: दिल्ली (Delhi) से लगे गुरूग्राम से बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां सड़क पर एक शख्स नग्न (Foreigner running naked) हालत में सड़कों पर दौड़ रहा था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक शख्स के नाइजीरियाई नागरिक होने का संदेह है. फिलहाल उसे मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल भेज गिया गया है. इस मामले में बादशाहपुर थाने के प्रभारी का कहना है कि अगर आरोपी की मानसिक हालत ठीक निकली तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. बुधवार शाम वो सेक्टर 69 के ट्यूलिप चौक के पाल सड़क के बीच नग्न (Nude) अवस्था में दौड़ता देखा गया था. जिससे वहां लोगों की भी लग गई और ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि खबर मिलते ही जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो वो गांव की तरफ भागा, वहां के लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया. 


Gurugram News: ऐसा ही एक मामला पीछले साल मुंबई से आया था जहां सड़क पर एक शख्स नग्न (Naked) अवस्था में बैठकर तंत्र-मंत्र कर रहा था. इससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया था. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लई थी और घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा था.  

    follow google newsfollow whatsapp