विदेशी महिला ने टैक्सी ड्राइवर को चाकू मारा
हिजाब की वजह से बन गई ये ख़बर हेडलाइन!
गुरुग्राम में विदेशी महिला ने चाकू मारा, टैक्सी ड्राइवर को सरेबाज़ार चाकू मारा, विदेशी महिला ने चाकू मारा, LATEST CRIME IN GURUGRAM, FOREIGN LADY, STABBING, READ MORE CRIME NEWS IN CRIME TAK,
ADVERTISEMENT
15 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)
LATEST CRIME: गुरुग्राम से एक सनसनीखेज़ ख़बर सामने आई है। यहां एक टैक्सी ड्राइवर को एक विदेशी महिला ने चाकुओं से जख़्मी कर दिया। हिजाब में लिपटी वो अनजान विदेशी महिला मिस्र (Egypt) की रहने वाली बताई जा रही है। टैक्सी ड्राइवर को गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि टैक्सी ड्राइवर को चाकुओं से जख़्मी करने वाली वो महिला पुलिस की हिरासत में है।
ADVERTISEMENT
गुरुग्राम के साइबर सिटी के राजीव चौक इलाक़े में एक बुर्क़ानशी ने एक टैक्सी ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि रघुराज नाम का टैक्सी ड्राइवर सवारी लेकर गुरुग्राम से दिल्ली की तरफ जा रहा था। रघुराम के राजीव चौक के पास ट्रैफिक ज़्यादा होने की वजह से ड्राइवर ने टैक्सी की रफ़्तार कम कर दी।
यहां हुआ था बीच चौराहे पर हमला
LATEST GURURGRAM CRIME: लेकिन चौराहे पर जहां रघुराम ने ट्रैफिक की वजह से अपनी गाड़ी रोकी वहीं पहले से खड़ी एक बुर्क़ानशी ने रघुराज पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। चाकू रघुराम की पीठ पर लगा जिससे खून काफी बह गया।
अचानक हुए हमले से घबराकर रघुराम टैक्सी छोड़कर नीचे उतर आया और शोर मचाने लगा। एक महिला सरेआम सरेराह एक टैक्सी ड्राइवर पर चाकुओं से हमला कर रही थी, ये देखकर वहां सनसनी फैल गई। वहीं गश्त कर रही पुलिस को जैसे ही पता चला तो पुलिस मौके पर जा पहुँची।
अभी तक नहीं मिले पुलिस को सवालों के जवाब
GURUGRAM CRIME UPDATE: पुलिस को देखकर वो बुर्क़ाशनी महिला मारपीट पर उतारू हो गई, और पुलिसवालों से ही उलझ गई। जल्दी ही पुलिस ने उस पर काबू पा लिया और उसे पकड़कर थाने ले गई। थाने के सूत्रों ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में यही पता चला है कि मिस्र की रहने वाली हमलावर महिला दिमागी तौर पर बेहद परेशान है।
लेकिन उसकी परेशानी की असली वजह क्या है। वो कैसे गुरुग्राम के उस चौक तक पहुँची, और टैक्सी ड्राइवर रघुराम पर हमला करने के पीछे क्या मंशा थी। अभी पुलिस को इन ज़रूरी सवालों के जवाब तक नहीं मिल सके हैं। और इन्हीं सवालों की तह में पूरी वारदात की असली वजह छुपी हुई है।
ADVERTISEMENT