Gujarat Crime: दीपावली (Deepawali) की रात गुजरात (Gujarata) के बडोदरा (Vadodara) पर बहुत भारी बीती। जिस वक़्त देश में लोग पूजा पाठ के बाद दीयो का त्योहार मना रहे थे ऐन उसी वक़्त वडोदरा सांप्रदायिक तनाव (Violence) के दौर से जूझ रहा था। बताया जा रहा है कि दीवाली की रात आतिशबाजी की जगह वडोदरा में जमकर पेट्रोल बम (Petrol Bomb) चले।
दीपावली की रात वडोदरा की सड़कों पर चले पेट्रोल बम, स्ट्रीट लाइट बंद करके किया बवाल
Vadodara Bawal: दीवाली (Diwali) की रात गुजरात के वडोदरा में जमकर बवाल हुआ और दो गुटों (Two Groups) में हिंसा (Violence) के बीच जमकर पेट्रोल बम (Petrol Bomb) भी चले।
ADVERTISEMENT
25 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
इस पूरी घटना का सबसे खौफनाक पहलू ये था कि बदमाशों ने स्ट्रीट लाइट को बंद करके जमकर बवाल काटा। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस सिलसिले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है लेकिन पुलिस इलाक़े में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
ADVERTISEMENT
पुलिस डीसीपी अभय सोनी के मुताबिक दीवाली वाली रात को आधी रात के बाद यहां दो गुटों में जमकर बवाल हुआ। दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर पेट्रोल बम चलाए। बकौल पुलिस ये घटना रात को क़रीब साढ़े 12 बजे शुरू हुई। और आधे घंटे तक दोनों गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी और पेट्रोल बम चलते रहे।
Vadodara Violence: दो गुटों में तनाव और संघर्ष की बात सुनकर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस को मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि आधी रात के बाद एक गुट स्ट्रीट लाइट को बंद करके आतिशबाजी करने में लगा हुआ था जबकि दूसरे गुट ने जब उसका विरोध किया तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।
पुलिस को इत्तेला मिली कि पानी गेट में मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास दो गुटों में पथराव की घटना हो रही है। मौके पर पहुँची पुलिस ने हालात को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में तो ले लिया लेकिन इलाक़े में तनाव बना हुआ है। असल में एक गुट की दलील है कि दूसरे लोगों ने आकर उनके यहां ज़बरदस्ती बवाल और और मार पिटाई की, लिहाजा वो भी इसका बदला लेंगे।
Petrol Bomb : हालांकि पुलिस ने अभी तक इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं नहीं है लेकिन पुलिस अब इलाक़े में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि असल में इस बावल की शुरूआत कहां से हुई और उसका असली कसूरवार कौन है। पुलिस ये भी जानने की कोशिश में है कि आखिर स्ट्रीट लाइट को किसने और किसके इशारे पर बंद किया।
इस पूरी घटना में सबसे चौंकानें वाला पहलू यही है कि बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि पुलिस की मौजूदगी में भी बदमाशों ने दूसरे गुट पर पेट्रोल बम फेंके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है।
ADVERTISEMENT