Gujarat Police: कॉन्स्टेबल ने बस में घुसकर कर दी पत्नी की हत्या, उसके बाद क्या हुआ

Gujarat Police: गुजरात के छोटा उदयपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पति हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए 200 किलोमीटर दूर मौका ए वारदात पर पहुंचा था।

CrimeTak

21 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

सौरभ वक्तानिया के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Gujarat Police Constable Arrested: गुजरात पुलिस के एक सिपाही को पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये घटना छोटा उदयपुर में हुई।

कैसे हुआ वाक्या?

सिपाही की पत्नी GSRTC की बस में बतौर कंडक्टर नौकरी करती थी। सिपाही अमृत रथवा सूरत के सचिन में तैनात है, जबकि उसकी पत्नी मंगूबेन छोटा उदयपुर में काम करती है। पुलिस के मुताबिक, अमृत को शक था कि उसकी पत्नी के किसी शख्स के साथ अवैध संबंध हैं। इसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई होती थी।

इस बात से खफा होकर अमृत 200 किलोमीटर दूर छोटा उदयपुर पहुंचा। यहां रास्ते में पड़ने वाले भीखापुर गांव में जाकर वह खड़ा हो गया। उसे पता था कि बस यहीं से होकर जाएगी, जिसमें उसकी पत्नी है। फिर जैसे ही बस भीखापुर गांव पहुंची, अमृत उसमें चढ़ गया। अमृत ने अचानक से मंगूबेन को पकड़ा और उस पर चाकू से कई वार कर दिए।

यह देखते ही बस में अफरातफरी मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। अमृत बस में पत्नी की लाश के पास ही बैठा रहा। पुलिस मौके पर पहुंची और अमृत को गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई के होटल में वेट्रेस का काम करती थी लड़की, नहर से मिली इसकी लाश

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp