Gujarat Crime News : बंदरों ने एक झुंड ने 10 साल के बच्चे को बेरहमी से नोच नोच कर मार डाला. ये सनसनीखेज घटना गुजरात के गांधीनगर के साल्की गांव की है. उस मासूम बच्चे पर हमला करते हुए बंदरों ने पहले पेट को फाड़ दिया. फिर उसकी आंतें तक नोच-नोचकर बाहर निकाल दीं. बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से उस इलाके में लोगों में काफी गुस्सा है. लोग ये सवाल कर रहे हैं कि आखिर बंदर इंसानों के लिए इतने जानलेवा कैसे बन चुके हैं.
Gujarat : खूनी बंदरों के झुंड ने 10 साल के बच्चे का पेट फाड़ा फिर आंतें निकाली, मौत
Bloody Monkeys : गुजरात में खूनी बंदरों का आतंक. 10 साल के बच्चे की हत्या कर दी. बंदरों ने बच्चे के पेट को फाड़ा. जब वो गांव के बाहर खेल रहे थे.
ADVERTISEMENT
Crime News : सांकेतिक फोटो
15 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 15 2023 5:45 PM)
ADVERTISEMENT
14 नवंबर को बच्चों के खेलते समय हुआ हमला
जिस बच्चे की इस घटना में मौत हुई उसका नाम दीपक ठाकुर है. घटना 14 नवंबर की है. ये बच्चा अपने दोस्तों के साथ गांव में खेल रहा था. उसी दौरान बंदरों के झुंड ने अचानक वहां पर हला कर दिया. ज्यादातर बच्चे इधर उधर भाग निकले. लेकिन 10 साल का दीपक बंदरों के झुंड में फंस गया था. फिर बंदरों ने बच्चे को नोचना शुरू कर दिया. बंदरों ने अपने पंजों और दांतों से बुरी तरह से हमला किया. जिससे बच्चे का पेट फट गया और आंतें तक बाहर आ गईं. उधर, बच्चों के शोर मचाने पर गांव के लोग वहां पहुंचे तब बंदर भाग निकले थे. बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ देर बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ADVERTISEMENT