Gujarat Crime: पाटन में खड़े ट्रक से जीप टकराई, छह लोगों की मौत, आठ घायल

Patan Accident: जीप का टायर पंचर हुआ और फिर तेज आवाज के साथ फट गया। यही वजह थी कि जीप के चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक खड़े ट्रक से जा टकरा गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

15 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Gujarat News: गुजरात के पाटन में बड़ा हादसा सामने आया है। पाटन जिले में बुधवार की दोपहर एक खड़े ट्रक से जीप के टकरा जाने पर चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसा जीप का टायर फटने से हुआ। पाटन के पुलिस उपाधीक्षक के के पांड्या ने बताया कि जीप का टायर पंचर हुआ और फिर तेज आवाज के साथ फट गया। यही वजह थी कि जीप के चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक खड़े ट्रक से जा टकरा गई। 

पुलिस अफसरे ने बताया कि जीप में कुल 15 यात्री सवार थे और यह घटना राधानपुर के पास की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीप वाराही गांव जा रही थी। मृतकों की पहचान संजूभाई फुलवाड़ी (50), काजल परमार (59), दुदाभाई राठौड़ (50), राधाबेन परमार (35), अमृता वंजारा (15) और पिनालबेन वंजारा (7) के रूप में हुई है। 

पुलिस उपाधीक्षक के के पांड्या ने कहा कि घायल लोगों को राधनपुर और पाटन स्थित विभिन्न अस्पतालों के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की उचित धाराओं के तहत दोनों वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। 

    follow google newsfollow whatsapp