गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में तेंदुए ने दो साल के बच्चे की जान ली, 500 मीटर दूर मिला शव

Gujarat News: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक तेंदुए ने दो साल के बच्चे की जान ले ली। वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जांच जारी

जांच जारी

15 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 15 2023 10:30 PM)

follow google news

Gujarat News: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक तेंदुए ने दो साल के बच्चे की जान ले ली। वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना मताना गांव में सोमवार रात करीब नौ बजे की है, जब बच्चा अपने घर के समीप खेल रहा था। अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ रमेश जाधव के दो साल के बेटे को खींच कर अपने साथ ले गया। 

500 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद शव

वेरावल रेंज के प्रभारी वन अधिकारी खिमान पम्पानिया ने बताया कि व्यापक छानबीन के बाद बच्चे का शव जाधव के घर से 500 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया, ''घटना मताना गांव की है, जो वेरावल रेंज वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों के मुताबिक, तेंदुआ बच्चे को उसके घर से 500 मीटर दूर खींच कर ले गया।''

घटना मताना गांव की है

अधिकारी के मुताबिक, ''स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में तीन से चार तेंदुए हैं। हमने तीन पिंजरे लगाए हैं और तेंदुओं को पकड़ने के लिए तीन और लगाए जाएंगे।'' इसी इलाके में 10 दिन पहले एक तेंदुए ने 65 वर्षीय महिला की जान ले ली थी। वन अधिकारियों के मुताबिक, पिछले छह महीने में इलाके में तेंदुए के हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp