गुजरात के ओखा तट से तीन ईरानी व दो भारतीय गिरफ्तार, हेरोइन व सेटेलाइट फोन बरामद

Gujarat Crime News: गुजरात में देवभूमि द्वारका जिले के ओखा शहर से ईरान के तीन नागरिकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जांच जारी

जांच जारी

28 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 28 2023 10:10 PM)

follow google news

Gujarat Crime News: गुजरात में देवभूमि द्वारका जिले के ओखा शहर से ईरान के तीन नागरिकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से उपग्रह फोन और 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को निर्माणाधीन ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के पास ओखा तट पर एक नौका पहुंची जिसपर ईरान के तीन मछुआरे और अशोक कुमार अयप्पन (37) नाम का एक भारतीय सवार था जबकि तट पर उन्हें लेने के लिए अशोक का छोटा भाई आनंद कुमार अयप्पन आया हुआ था।

उपग्रह फोन और 10 ग्राम हेरोइन बरामद 

पुलिस अधीक्षक नितेश पांड्य ने बताया कि तमिलनाडु का रहने वाला अशोक ओमान में काम करता था जहां उसकी प्रायोजक कंपनी ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया था और उसने गुजरात के तट तक पहुंचने के लिए ईरानी मछुआरों की मदद ली थी। उन्होंने कहा कि तीन ईरानी मछुआरों की पहचान मुस्तफा बलूची, जशीम बलूची और आमिर हुसैन बलूची के तौर पर हुई है और तीनों बंदर अब्बास के रहने वाले हैं।

ईरान के तीन नागरिकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ संबंधी एनडीपीएस कानून, पासपोर्ट अधिनियम तथा विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पांड्य ने बताया कि पुलिस ने अशोक के पास से उपग्रह फोन और एक ईरानी के पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp