गुजरात में फिर पकड़ी गई 600 करोड़ की ड्रग्स! पाकिस्तान से आई थी 'ज़हर' की खेप

gujarat ats seized 120 kg of drugs sent from pakistan

CrimeTak

15 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

Gujarat Drugs Seizure: गुजरात एटीएस ने मोरबी जिला में ड्रग्स (Drugs) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, पुलिस ने मालिया मियाणा से 120 किलो ड्रग्स की जब्ती की है। इस ड्रग्स की बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपये आंकी जा रही है, इस मामले के तार पाकिस्तान के ड्रग माफियाओं से जुड़े बताए जा रहे हैं। खबर है कि नशीला पदार्थ पाकिस्तान से ही भारत पहुंचाया गया था। ड्रग्स के साथ पुलिस के हत्थे चार लोग भी चढ़े हैं, ये लोग सीधे तौर पर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में थे।

खास बात यह है कि इससे पहले भी पाकिस्तानी ड्रग माफिया भारत में नशे की बड़ी खेप पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं। इस हफ्ते ही गुजरात में पुलिस ने देवभूमि द्वारका और सूरत में नशे की हेरोइन समेत कई नशीले पदार्थ जब्त किए थे। इस दौरान तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी। पुलिस ने जानकारी दी थी कि देवभूमि द्वारका में वेंडर से 17 किलो ड्रग्स बरामद किए गए थे, जिसकी कीमत 88.25 करोड़ रुपये है, और तो और गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से भी सितंबर के महीने में हज़ारों की ड्रग्स ज़ब्त की गई थी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp