Gujarat News: घर के टॉयलेट में घुस आया खतरनाक मगरमच्छ, देखिए VIDEO

Anand News: गुजरात के आनंद जिले में एक मकान के शौचालय में लंबा मगरमच्छ घुस गया, वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर तालाब में छोड़ा।

CrimeTak

11 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Gujarat Crocodile News: टॉयलेट (Toilet) मे मगरमच्छ (Crocodile) घुसने की यह घटना गुजरात के आणंद (Anand) जिले के सोजीत्रा के खाराकुवा विस्तार की है। मलातज गांव के तालाब में बड़ी मात्रा में मगरमच्छ रहते हैं। बीती रात भी सोजित्रा के खाराकुवा इलाके में दो-तीन युवकों ने एक मगरमच्छ को घूमते देखा। इसी दौरान यह मगरमच्छ एक इमारत के शौचालय में घुस गया।

सुबह करीब पांच बजे जब परिवार का एक सदस्य शौचालय का उपयोग करने के लिए गया तभी शौचालय में मगरमच्छको देख घबरा गया। वहीं घर के शौचालय में मगरमच्छ होने की सूचना गांव वालों को होते ही सभी घबरा गए हालांकि इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया।

जैसे ही वन विभाग की टीम को सूचना मिली तुरंत वह सोजित्रा के खाराकुआ इलाके में पहुंची और तकरीबन 4 फुट के मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। गांव के तालाब में बड़ी मात्रा में मगरमच्छ रहते हैं। ये मगरमच्छ आसपास के इलाकों में भी पहुंच जाते हैं। चूंकि यह सोजित्रा के पास है, इसलिए स्थानीय लोगो का कहना हैं कि, तालाब के आसपास के क्षेत्रों में समय-समय पर मगरमच्छों की आवाजाही रहती है।

इस घटना के बारे में जब आजतक की टीम ने डेप्युटी कंजर्वेशन ऑफ फॉरेस्ट के अधिकारी नम्रता इटालियन ने बताया कि, " सुबह 9:00 बजे हमें फोन आया था की सोजित्राके खाराकुआ इलाके में एक उदेसिंह राठोड के घर के शौचालयमे मगरमच्छ घुस गया है। कॉल आते ही आनंद की स्पेशल फॉरेस्ट टीम घटनास्थल पर पहुंची। तकरीबन 15 -20 मिनट के अंदर ही मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे तालाब में छोड़ दिया।

    follow google newsfollow whatsapp