गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर का मर्डर किसने किया? ग्रेटर नोएडा में हुई हत्या से पुलिस पर उठे गंभीर सवाल

Greater Noida Home Ministry Officer Murder: ग्रेटर नोएडा में गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर के मर्डर से कई सवाल खड़े हो गए हैं। अभी तक ये नहीं पता चला पाया है कि उनका मर्डर किसने और क्यों किया? 

CrimeTak

• 08:01 PM • 08 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर का मर्डर किसने किया?

point

पुलिस कर रही है जांच

point

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर के मर्डर से कई सवाल खड़े हो गए हैं। अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि उनका मर्डर किसने और क्यों किया? पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। उनका शव बुधवार शाम को एक पार्क में मिला था। वो बेंच पर बैठे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। उधर इस घटना से यूपी की कानून और व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध जिले की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह है। इस घटना के बाद से नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में है। 

ये वाकया बुधवार दोपहर ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के स्टेलर जीवन सोसायटी के पास हुआ। यहां एक पार्क है, जहां रिटायर्ड अफसर की बॉडी मिली थी। जैसे ही लोगों ने बुजुर्ग को मृत पाया, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू की तो मृतक की पहचान गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर हरि प्रसाद के रूप में हुई है। हरि प्रसाद के सिर में चोट लगी हुई थी। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। लोगों का कहना है कि बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरि प्रसाद के परिवार को जब इस घटना का पता चला, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। 

क्या कहा ग्रेटर नोएडा पुलिस ने?

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेलर जीवन सोसायटी के पास ग्रीन बेल्ट में एक बेंच पर बुजुर्ग व्यक्ति मृत अवस्था में मिले। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां देखा कि व्यक्ति के सिर में चोट लगी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि चोट किस चीज से लगी है और मौत की वजह क्या है मृतक की पहचान हरी प्रसाद के तौर पर हुई है, जो स्टेलर जीवन सोसाइटी में ही रहते थे। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिवार वालों को सौंप दी गई। पुलिस ये पता लगा रही है कि बुजुर्ग पार्क में कब पहुंचे थे? आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि सच सामने आ सके। घटना को लेकर सुराग जुटाने के लिये उनके मोबाइल फोन को भी खंगाला जा रहा है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp