घर में कलह से तंग आकर महिला ने मासूम को मार दिया फिर खुद ज़हर खा लिया

GREATER NOIDA CRIME: पति (Husband) से रोज रोज (Daily) की कलह (Domestic Violence) से तंग आकर महिला (Women) ने अपने दो साल के बच्चे को ज़हर ख़िलाया, फिर खुद भी ज़हर खाकर जान देने (SUICIDE) की कोशिश की।

CrimeTak

27 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

GREATER NOIDA CRIME: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में गृह कलेश (Domestic Violence) ने एक बच्चे (Child) की जान ले ली जबकि महिला ने पहले मासूम को और फिर खुद जहर (Poison) खा लिया। इलाज के दौरान मासूम की तो मौत (Death) हो गई जबकि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
ये क़िस्सा ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के इको विलेज-1 सोसाइटी से समाने आया। इसी सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक कलह की वजह से इतना ख़ौफनाक कदम उठा लिया जिसने पूरे इलाक़े में सनसनी फैला दी। उस महिला ने पहले अपने दो साल के मासूम को जहर खिलाया और फिर खुद भी खा लिया। इस घटना के बाद आनन-फानन में उसके पति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि महिला का इलाज जारी है और हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

GREATER NOIDA CRIME: बताया जा रहा है कि बुलंदशहर का रहने वाला जोगिंदर सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रह रहा था। ग्रेटर नोएडा के इको विलेज-1 सोसाइटी में रहता था। बीती 21 जून को जोगिंदर का अपनी पत्नी पूनम के साथ झगड़ा हो गया था। उसी झगड़े की वजह से जोगिंदर की पत्नी पूनम ने पहले अपने 2 साल के शिवम को जहर खिलाया।
पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती पूनम की हालत ख़राब है। और पुलिस को उसके ठीक होने का इंतज़ार है। पुलिस का कहना है कि पूनम के ठीक होने के बाद उससे पूछताछ करके मामले की जांच को पूरा किया जाएगा।

इस मामले में पूनम के पति जोगिंदर से भी पूछताछ की जा रही है और उसके अतीत के बारे मेंं पता किया जा रहा है। पुलिस ने इस पूरी घटना के लिए अभी तक तो पारिवारिक कलह को ही वजह बना है लेकिन किसी और वजह की आशंका से इनकार भी नहीं किया है।

GREATER NOIDA CRIME: पुलिस को पता चला है कि जोगिंदर एक निजी कंपनी में काम करता है और आमतौर पर उसके चालचलन को लेकर अभी तक कोई और शिकायत नहीं मिली है। लेकिन पुलिस उसके घरवालों के साथ साथ उसके दफ़्तर में जोगिंदर के साथियों और साथ में काम करने वालों से भी कुछ सवाल जवाब करके जोगिंदर के बारे में पता लगाने की कोशिश में है।

पुलिस का मानना है कि आमतौर पर कोई मां खुद को तो चोट पहुँचा सकती है लेकिन अपनी औलाद को वो जहर किसी भी चीज की अति होने पर ही देने की हिम्मत कर सकती है। ऐसे में पुलिस मानकर चल रही है कि जोगिंदर और पूनम के बीच कहीं कुछ ऐसा भी हो सकता है कि जो शायद पूनम की बर्दाश्त के बाहर हो गया। फिलहाल पुलिस को पूनम के ठीक होने का इंतज़ार है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp