दक्षिण चेन्नई में ही एक जगह है जिसका नाम है मडिपाक्कम । मडिपाक्कम में एक परिवार रहता है। परिवार में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं । तकरीबन जुलाई के आखिरी हफ्ते में पत्नी के पिता उसके घर आते हैं । पिता भी मडिपाक्कम इलाके के ही रहने वाले थे ।
इससे घिनौना कुछ नहीं हो सकता जब तीन-तीन रिश्तों का क़त्ल हुआ!
grand dad, uncle and cousin held for assaulting 7 year old girl
ADVERTISEMENT
14 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज चल रही थीं और बेटी दूसरे कामों में व्यस्त थी लिहाजा बच्चों के नाना ने बेटी को कहा कि वो कुछ दिन के लिए बच्चों को अपने घर ले जाते हैं। पिता की बात सुनकर बेटी ने भी मना नहीं किया क्योंकि रिश्ते में तो वो बच्चों के नाना ही लगते थे और नाना के घर से महफूज जगह और कौन सी हो सकती है।
ADVERTISEMENT
बच्चों में 7 साल की नातिन भी शामिल थी । सबकुछ ठीक चल रहा था, 2 अगस्त को सात साल की बच्ची अपने 62 साल के नाना के पास सो रही थी। अचानक बच्ची के नाना ने उसके साथ गलत हरकतें करना शुरु कर दिया।
सात साल की बच्ची को ये तो नहीं मालूम था कि उसके नाना उसके साथ क्या कर रहे हैं लेकिन उसे ये अंदाजा जरुर था कि जो भी हो रहा था वो गलत था। नाना के चुंगल से छूटकर बच्ची जैसे-तैसे अपने मामा के पास पहुंची।
मामा अपने पिता के साथ ही रहता था। मामा की उम्र 42 साल थी। बच्ची ने नाना की शिकायत मामा से की। इस पर बच्ची के मामा ने भी अपनी भांजी को संतावना देने की आड़ में उसके साथ गलत हरकतें करीं।
42 साल के मामा की इस हरकत से बच्ची हैरान थी, उसको समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वो किसके पास जाकर अपनी फरियाद करे। आरोपों के मुताबिक इसके बाद बच्ची अपने नाना और मामा की शिकायत लेकर मामा के 16 साल के बेटे के पास पहुंची। आरोप है कि 16 साल के उसके ममेरे भाई ने भी बच्ची का यौन उत्पीड़न किया।
तीन-तीन आदमियों के यौन शोषण की वजह से बच्ची सदमे में थी। 2 अगस्त को हुई इस वारदात के छह दिन बाद 8 अगस्त को बच्ची की मां जब अपने पिता के यहां पहुंची तो बच्ची की हालत देखकर दंग रह गई।
बच्ची को डर और उत्पीड़न की वजह से बुखार आ गया था और वो अपने पैरों पर चल तक नहीं पा रही थी। बच्ची की मां उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां पर बच्ची ने उसके साथ हुई वारदात के बारे में अपनी मां को बताया । बच्ची की बातें सुनकर उसकी मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। वो अपने पिता, भाई और भतीजे की शिकायत लेकर सीधे मडिपाक्कम महिला पुलिस थाने पहुंची।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के साथ ज्यादती की गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने से पहले ही पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर लिया।
बच्ची के नाना और मामा को जेल भेज दिया गया जबकि बच्ची के ममेरे भाई को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। चेन्नई की इस वारदात को जानकर हर कोई हैरान है कि आखिर तीन-तीन रिश्तों को तीन-तीन लोगों ने अपनी गंदी सोच की वजह से कैसे ताक पर रख दिया। सबसे ज्यादा पछतावा तो बच्ची की मां को हो रहा होगा जिसने इतना भरोसा कर बच्ची को अपने पिता के घर भेजा था।
ADVERTISEMENT