सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में दो आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई

सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में दो आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई

CrimeTak

24 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

पणजी, 23 सितंबर (भाषा) गोवा में एक अदालत ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी।

फोगाट को 23 अगस्त को अंजुना स्थित एक अस्पताल में मृत अवस्था में ले जाया गया था। पुलिस ने दावा किया कि उन्हें पानी में मिलाकर कोई ‘आपत्तिजनक पदार्थ’ पीने के लिए दिया गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मापुसा न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम श्रेणी ने आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिन तक के लिए बढ़ा दी। सोनाली की हत्या के दोनों आरोपियों को कोलवाले स्थित केंद्रीय कारागार में बंद किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि सांगवान और सिंह से जेल में पूछताछ करने की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका को अदालत ने मंजूर कर लिया है।

इस मामले की जांच के लिए सीबीआई की एक टीम गोवा में मौजूद है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp