गोरखपुर में डबल मर्डर: मोबाइल के उस SMS ने पुलिस को कैसे पहुँचा दिया क़ातिल के क़रीब

गोरखपुर पुलिस के सामने डबल मर्डर की गुत्थी, गोरखपुर में हत्या, Murderers in love, friends killed in desire, दो दोस्तों का क़त्ल, मोबाइल से मिला सुराग़, READ MORE CRIME NEWS IN CRIME TAK

CrimeTak

28 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

डबल मर्डर की गुत्थी

CRIME MURDER NEWS: मरता क्या न करता की तर्ज पर गोरखपुर पुलिस ने डबल मर्डर की इस की गुत्थी को जब सुलझाना शुरू किया तो क़ातिल का जो अक्स उभरकर सामनने आया उसे देखकर पुलिस बुरी तरह चौंक उठी। और सबसे चौंकाने वाला पहलू तो ये है कि क़त्ल को सुलझाने में मदद की एक बेजान सी चीज ने।

पुलिस के सामने लाश तो थी लेकिन सुराग ज़्यादा थे नहीं, सबूत का कहीं कोई अता पता नहीं था, और शिनाख्त को लेकर पुलिस पहले ही भटक रही थी कि तभी अचानक एक मोबाइल फोन पुलिस के हाथ लग गया।

मोबाइल से खुलता गया राज़

LATEST CRIME NEWS IN HINDI:फिर तो जैसे जैसे मोबाइल की स्क्रीन बदलती गई पुलिस की तफ्तीश और उसकी दशा दिशा भी करवट लेने लगी। और जिन सबूतों और सुरागों के लिए पुलिस अब तक सिर पकड़े बैठी हुई थी, उस मोबाइल ने एक झटके में पुलिसवालों के सामने लाकर रख दिए।

और फिर जो क़िस्सा सामने आया, उसमें दोस्ती भी थी, इश्क भी था, माशूक भी थी और आशिक भी थे। जी हां आपने सही पढ़ा... आशिक थे। यानी एक से ज़्यादा आशिक।

दो दोस्तों के क़त्ल की गुत्थी

CRIME NEWS:गोरखपुर जिले के झंगहा में दो लोगों की हत्या की खबर के बाद पुलिस का थाने में बैठना मुहाल हो गया। शुरू शुरू में तो पहचान का संकट था लेकिन थोड़ी सी मेहनत के बाद ही पुलिस को ये पता चल गया कि आकाश और गणेश नाम को दो दोस्तों का क़त्ल हुआ है।

दोनों की लाश पुलिस को 25 जनवरी वाले रोज गांव के बाहर एक गड्ढ़े में मिली थी। पोस्टमार्टम करवाया गया तो ये साफ हो गया कि हत्या की वो वारदात क़रीब 12 दिन पुरानी है। यानी 10 या 11 जनवरी को आकाश और गणेश की हत्या करके उन्हें गांव के बाहर खेत में मिट्टी के नीचे दबा दिया था।

गड्ढ़े में दबाई दोनों दोस्तों की लाश

CRIME NEWS IN HINDI:लाश मिलने के बाद पुलिस ने ये अंदाज़ा तो लगा लिया कि क़त्ल करने वालों की संख्या दो से तो ज़्यादा है ही, क्योंकि दो लोगों को क़त्ल किया गया था और उन्हें गांव के बाहर एक गड्ढ़े में ठिकाने लगाया गया था। अब पुलिस के लिए लाश मिलने के बाद आला ए क़त्ल की तलाश थी, जो मुमकिन है कि क़ातिल का पता बता सकता था।

इसी तलाश के दौरान पुलिस को कत्ल किए गए आकाश का एक अतीत पता चल गया। पुलिस को पता चल गया कि आकाश के गांव के ही पास की एक लड़की से प्रेम संबंध थे, और दोनों कॉलेज में साथ साथ पढ़ते थे। जिस वक़्त पुलिस की तफ्तीश एक जगह जाकर अटक गई वहीं पुलिस को मरने वाले आकाश का मोबाइल मिल गया। जिसने एक एक करके कई राज़ उजागर कर दिए।

फोन के CDR ने खोल दिया राज़

GORAKHPUR DOUBLE MURDER: पुलिस ने सबसे पहले मोबाइल के मैसेज खंगाले तो SMS ने सुराग दे दिया। तब पुलिस ने मोबाइल का CDR निकालकर देखना शुरूकिया तो उसने उसी लड़की का पता दे दिया जो आकाश के साथ कॉलेज में पढ़ती थी और जिससे आकाश प्यार भी करता था।

फिर क्या था पुलिस CDR के रिकॉर्ड के आधार पर उस लड़की के पास जा पहुँची जिसका सुराग आकाश के मोबाइल ने दिया था। पहले तो पुलिस के सामने लड़की कुछ भी नहीं बोली। लेकिन ख़ाकी ने जब अपना रंग दिखाया तो लड़की ने रट्टू तोते की तरफ एक ही बार में सारी कहानी उगल दी।

बचपन का प्यार बन गया जान का दुश्मन

साथ में उगल दिया उस क़ातिल का नाम जिसने आकाश को मारा और सबूत मिटाने की गरज से आकाश के दोस्त गणेश का भी काम तमाम कर दिया।

अब तक का खुलासा यही है कि लड़की ने पुलिस को बताया कि उसी गांव के दो दोस्तों के साथ भी उसके ताल्लुकात हैं। और जब उन लोगों को आकाश के बारे में पता चला तो दोनों ने ही आकाश को रास्ते से हटाने के लिए साज़िश रची।

आकाश अपने दोस्त गणेश के साथ नौकरी करने गांव से बाहर गया हुआ था। तब लड़की के फोन से आकाश को फोन करके उसे गांव बुला लिया गया। आकाश गांव वापस अपने दोस्त गणेश के साथ आया।

डबल मर्डर की पिक्चर अभी बाकी है

खबर है कि उन्हीं दो दोस्तों ने धोखे से आकाश का क़त्ल कर दिया। लेकिन गणेश इस क़त्ल का चश्मदीद हो सकता था लिहाजा उसे भी रास्ते से हटा दिया और दोनों की लाशों को गांव के बाहर एक जगह मिट्टी में दबा दिया।

लड़की से उसके दो आशिकों और उनकी करतूतों का पता जान लेने के बाद पुलिस ने गांव के दो लड़कों को उठा तो लिया है लेकिन अभी तक पुलिस ये दावा करने की सूरत में नहीं आ सकी कि उसने दोहरे क़त्ल की गुत्थी सुलझा ली है क्योंकि अभी तक पुलिस के सामने ये बात साफ नहीं हुई है कि दो लोगों के क़त्ल के इस मामले में असल में कितने लोग शामिल थे।

मुमकिन है कि ये दोहरा हत्याकांड आगे चलकर और ट्विस्ट खा जाए। फिलहाल पुलिस अब तक दर्ज सभी बयानों को जोड़कर कत्ल की असली कहानी तक पहुँचने की कोशिश में लगी हुई है।

    follow google newsfollow whatsapp