गोरखपुर: डीजे बंद कराने को लेकर विवाद, दुल्हन के चचेरे भाई की पीटकर हत्या,

गोरखपुर में डीजे बंद कराने को लेकर विवाद, दुल्हन के चचेरे भाई की पीटकर हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज़ कर तलाश शुरू की, Read all the latest crime news and MP news in Hindi, photos and more on CrimeTak.in

CrimeTak

02 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

गजेंद्र त्रिपाठी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP MURDER IN MARRIAGE : यूपी के गोरखनाथ इलाके में शादी समारोह के दौरान डीजे बंद कराने को लेकर हुए विवाद में रविवार की रात दुल्हन के चचेरे भाई की पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। दरअसल, गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर विशुनपुर के रहने वाले शेषनाथ सिंह की बेटी प्रियंका की शादी गोरखनाथ इलाके के 10 नंबर बोरिंग स्थित रिमझिम मैरिज हॉल में रविवार की रात आयोजित थी। शादी में पीपीगंज इलाके के रामपति चौधरी के बेटे गौरव की बारात आई हुई थी। शादी के दौरान बाराती पक्ष के लोग देर रात हो जाने के बाद भी डीजे पर डांस कर रहे थे। शादी की रस्में रुकी हुई थी। कई बार कहने पर भी डीजे पर डांस कर रहे युवक डीजे बंद कराने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद रामनगर विशुनपुर के रहने वाले शेषनाथ सिंह के भाई हरिश्चंद्र का बेटा रोहित सिंह (23) बारातियों को डीजे बंद करने के लिए आग्रह करने लगा।

इस बीच डांस कर रहे कुछ युवक लड़की पक्ष से भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी, जिसमें रोहित की वर पक्ष वालों ने वहीं पर पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। परिवार के लोग रोहित को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच किसी तरह शादी की रस्में पूरी कराई गईं। सुबह शादी खत्म होते ही लड़की की विदाई भी हो गई। मैरिज हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

पढ़ाई के साथ शटरिंग का काम कर रहा था रोहित

इस मामले में एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। मृतक रोहित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह आईटीआई की पढ़ाई करने के साथ ही शटरिंग का भी काम करता था, जबकि मृतक के पिता हरिश्चंद्र राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि डीजे बंद कराने को लेकर विवाद में रोहित की हत्या की गई है।

    follow google newsfollow whatsapp