Goldy Brar Gang: गैंग्स्टरों के गैंग में एक उसूल माना जाता है, गद्दारी की सज़ा मौत। और उसी उसूल पर चलते हुए भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के सबसे खास गोल्डी बराड़ ने रूस एक हत्या करवा दी। गोल्डी ने पंजाब के अपने पुराने जानी दुश्मन गैंगस्टर भुप्पी राणा के गैंग के एक गुर्गे की बेरहमी से हत्या करवाई है। और अपने उसूल को कायम रखते हुए गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इस मर्डर की जानकारी भी दी। इस पोस्ट में
Goldy Brar की पोस्ट से कैसा हुआ सनसनीखेज खुलासा? रूस तक फैला गैंगवॉर?
Goldy Brar and Gangwar: अमेरिका में छुपे बैठे मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गोल्डी बराड़ ने अब गैंगवार की आंच रूस तक पहुँचा दी और अपने जानी दुश्मन गैंग के एक गुर्गे की हत्या करवा दी।
ADVERTISEMENT
गोल्डी बराड़ ने गैंगवॉर को रूस तक पहुँचाया
08 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 8 2024 8:20 AM)
मुखबिर बनकर एंट्री ली थी गैंग में
ADVERTISEMENT
गोल्डी बराड़ ने अपनी पोस्ट पे दावा किया है कि गैंगस्टर (Gangsters) भुप्पी राणा के साथ उसकी पुरानी दुश्मनी है और उसी का बेहद खास गुर्गा था अजय राणा, जिसे एक बड़ी साजिश के तहत हमारे लोगों में मिला दिया था। गोल्डी की पोस्ट के मुताबिक अजय राणा उसके खास दोस्त के फ्रेंड सर्कल में एंट्री कर चुका था और वहीं से उसने हमारे प्लान के बारे में अपने आका और पुलिस को जानकारी दी थी। यानी भुप्पी ने अपने गैंग के मेंबर को मुखबिर बनाकर हमारे गैंग में एंट्री करवाई थी। गैंग में शामिल होने के बाद अजय राणा गोल्डी और उसके साथियों की लोकेशन और एक्टिविटी सब कुछ ट्रैक करने लगा।
मुखबिरी से हो गया था प्लान फेल
पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने दावा कि अजय ने उसके गैंग में एंट्री करने के बाद पुलिस हमारे बारे में बताया जिससे कई प्लान फेल हो गए। इसके बाद अजय को जब भनक लग गई तो वो गोल्डी के गैंग से बचते हुए अमेरिका (USA) से रूस में जाकर छुप गया था। गोल्डी ने भी अपने गैंग के गद्दार को न छोड़ने का वायदा किया था लिहाजा अजय की हरेक हरकत को उसके गैंग ने ट्रैक करना शुरू किया।
रूस में छुपा था अजय राणा
अजय अपने नंबर बदल बदलकर और सैटेलाइट कॉल के जरिए अपने खास और घरवालों से संपर्क कर रहा था। इसका पता गोल्डी को लग गया। लिहाजा अजय राणा को रूस (Russia) में ढूंढ़ निकाला जो यहां पहचान और शक्ल सूरत बदलकर रह रहा था। गोल्डी की पोस्ट के मुताबिक, अजय राणा को रूस में उसके गैंग के लोगों ने न सिर्फ ढूंढ़ निकाला बल्कि बेरहमी से उसे मौत के घाट भी उतार दिया। गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्याकांड के बाद की अजय राणा की फोटो भी जारी किया।
तो क्या सात समंदर पार से गैंगवॉर का इशारा?
पंजाब का ये कुख्यात गैंगस्टर्स कनाडा में बैठ कर हिन्दुस्तान में किलिंग करवा रहा है। उसी ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसावला की हत्या करवाई थी। गोल्डी बराड़ भारत के साथ साथ कनाडा की एजेंसियों के लिए भी वांटेड है। सुरक्षा एजेंसियों से मिली खबरों पर यकीं करें तो गोल्डी बराड़ फिलहाल अमेरिका में पनाह लेकर बैठा है और वहीं से लगातार पंजाब, के अलावा दिल्ली, हरियाणा, कनाडा में खूनी वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। इतना ही नहीं गोल्डी बराड़- लारेंस बिश्नोई गैंग के लोगों की दुश्मनी की वजह से भारत के अलावा कनाडा, फिलीपींस और रूस तक में गैंगवॉर फैलती जा रही है।
नया नया आतंकी घोषित हुआ गोल्डी बराड़
सुरक्षा एजेंसियों के खुलासे पर यकीन करें तो गोल्डी बराड़ को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद मिल रही है और उसी की शह पर वो भारत में आतंकवादी वारदातों को अंजाम दे रहा है या भारत के आतंकवादियों को पनाह दे रहा है। गोल्डी कई हत्याओं के साथ साथ हथियारों की तस्करी में भी शामिल रहा है। यहां तक कि वो हत्याओं के लिए शार्पशूटर भी दिलवाता रहा है। जांच एजेंसियों के डोजियर के मुताबिक गोल्डी पहले सिर्फ क्रिमिनल था लेकिन इसी साल केंद्र सरकार ने उसे आतंकवादी घोषित किया।
कनाडा पर दबाव!
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन में बताया था कि गोल्डी ने अभी कनाडा में पनाह ली हुई है। इससे एक तरह से भारत ने कनाडा को भी घेरे में रखा है। अब कनाडाई सरकार पर सीधा दबाव बनेगा कि वो भारत में आतंक फैला रहे लोगों को उसे वापस लौटाए, या फिर शरण देने से ही इनकार कर दे।
ADVERTISEMENT