गोगी के परिवार ने कहा- उसके क़त्ल की साजिश रचने वालों की मौत तय है!

Gogi family bet for revenge

CrimeTak

25 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

गोगी के कत्ल के बाद अब एक बार फिर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में सक्रीय गैंगों की गुटबंदी होने लगी है। गोगी के मारे जाने के बाद उसके गैंग की कमान दीपक बॉक्सर के हाथ में आ गई है जबकि गैंग में नंबर दो रोहित मोई बन गया है। दीपक बॉक्सर के गैंग की बागडोर संभालने के बाद दिल्ली में गैंगवार में तेजी आएगी।

वैसे भी कुछ साल में सबसे ज्यादा बदमाश टिल्लू और गोगी गैंग ने एक दूसरे के मारे हैं। हर एक क़त्ल के बाद दूसरा गैंग बदला लेता था और ये सिलसिला पिछले दस साल से चला आ रहा है। आए दिन गैंगवार में जान जाने की खबरें आती रहती है। मंडोली जेल में बंद टिल्लू की जान को खतरा अब ज्यादा बढ़ गया है।

टिल्लू गैंग को नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग ने गोगी की हत्या करने में मदद की थी। बताया जा रहा है दोनों गैंग से एक-एक शूटर इस काम के लिए दिया गया था। दूसरी ओर हाल में ही सुशील पहलवान के कांड के बाद काला जठेड़ी और लॉरेंस विश्नोई गैंग नीरज बवाना के खिलाफ लामबंद है। दूसरी ओर गोगी की कत्ल के बाद अब काला जठेड़ी और लॉरेंस विश्नोई अपना पूरा वजन गोगी गैंग के पीछे डालेंगे।

गोगी की हत्या के बाद से ही मंडोली जेल में टिल्लू की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि इस शूटआउट के बाद खतरा ना केवल टिल्लू ताजपुरिया की जान के लिए बढ़ गया है बलकि गोगी गैंग के निशाने पर नीरज बवाना और नवीन बाली भी हैं जिन पर गोगी का परिवार आरोप लगा रहा है कि इनकी शय पर ही गोगी का कत्ल किया गया है।

बदला लेकर रहेंगे- गोगी का परिवार

गोगी के कत्ल के बाद गोगी का परिवार बेहद गुस्से में है। उसने मीडिया के सामने ऐलान कर दिया है कि गोगी के कत्ल का बदला हर कीमत पर लिया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए गोगी की मां और बहन ने बताया कि गोगी के कत्ल की साजिश में ना केवल टिल्लू और नीरज बवाना शामिल हैं बलकि गोगी के कत्ल में सबसे बड़ा हाथ पुलिसवालों का है।

परिवार का आरोप है कि पुलिसवालों ने जानबूझकर गोगी की सुरक्षा में चूक की जिसके नतीजे में शूटर हथियारों के साथ पहले रोहिणी कोर्ट परिसर में दाखिल हुए और इसके बाद वो कोर्ट रुम के अंदर तक पहुंच गए। परिवार का साफ आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने बहुत पैसा खाया है जिसके बाद इस साजिश को अमलीजामा पहनाया गया है।

टिल्लू, नीरज बवाना और नवीन बाली का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग गोगी का सीधा मुकाबला नहीं कर पाए इस वजह से धोखे से उसे मरवा दिया लेकिन गोगी को मारकर वो ये ना समझे कि वो खुद बच जाएंगे। गोगी के क़त्ल का बदला बहुत जल्द लिया जाएगा और उसके खिलाफ साजिश रचने वाले जिंदा नहीं रह पाएंगे।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp