गोवा में हुए छह साल की बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी देश छोड़कर फरार

Goa Molestation Case: गोवा में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रात को बाहर घूमने गई 6 साल की बच्ची के साथ रूसी नागरिक ललिया वाशुलेवा ने दुष्कर्म किया और देश छोड़कर भाग गया।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

23 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 23 2024 6:45 PM)

follow google news

दीपेश देवेन्द्रनाथ त्रिपाठी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Goa Molestation Case: गोवा में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रात को बाहर घूमने गई 6 साल की बच्ची के साथ रूसी नागरिक ललिया वाशुलेवा ने दुष्कर्म किया और देश छोड़कर भाग गया। इसके बाद विपक्ष ने गोवा में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा और सरकार के गृह विभाग पर सवालिया निशान उठाया।

गोवा आम आदमी पार्टी के प्रमुख अमित पालेकर ने कहा कि यह सिर्फ एक मामला सामने आया है, लेकिन सरकार गोवा की पूरी कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रही है और सरकार को गोवा में लोगों की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है।

ये वाक्या 4 फरवरी की देर रात को हुआ था, जब जब आरोपी लिल्या वासुलेव ने उत्तरी गोवा के अरामबोल कैंप में एक नाइट आउट का आयोजन किया था। इसमें देश-विदेश के पर्यटकों ने हिस्सा लिया था और वहां 6 साल की नाबालिग के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ की थी। 

पीड़ित लड़की ने ये बात अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने 19 फरवरी को इसकी शिकायत पुलिस से की।

पुलिस ने इस सिलसिले में आईपीसी की धारा 376, 8(2) जीसी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 8 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन तब तक आरोपी देश छोड़कर भाग चुका था। 

गोवा पुलिस अब इस मामले में रूस की सरकार से मदद मिलने की उम्मीद कर रही है ताकि वह आरोपी को गिरफ्तार कर सके। 
 

    follow google newsfollow whatsapp