Goa DIG Suspended: गोवा के डीआईजी A Koan को सस्पेंड कर दिया गया है। इस सिलसिले में गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है। गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी राकेश कुमार सिंह की तरफ से ये आदेश जारी किया है। ये आदेश 16 अगस्त को जारी किया गया था। Crime Tak ने इस खबर को प्रमुखता से लिखा और दिखाया था।
गोवा के DIG IPS अधिकारी A Koan सस्पेंड, क्राइम तक की खबर का बड़ा असर
Goa DIG Suspended: गोवा के डीआईजी A Koan को सस्पेंड कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT
Goa IPS DIG A Koan Suspended
17 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 17 2023 11:08 AM)
ADVERTISEMENT
Goa IPS DIG A Koan Removed From his Post: गोवा के DIG DR. A Koan को रेंज से हटा दिया था। आईपीएस अधिकारी ए कोन 2009 बैंच के आईपीएस अधिकारी है। उनका हाल ही में गोवा में ट्रांसफर हुआ था। वो AGMUT Cadre(Arunachal Pradesh-Goa-Mizoram and Union Territory (AGMUT) cadre of Indian Police Service) के अधिकारी है। इससे पहले वो दिल्ली में ट्रैफिक, डीसीपी आउटर भी रहे हैं।
क्या हुआ था?
ये घटना गोवा के बागा-कैलंगुट में एक नाइट क्लब में सोमवार रात को हुई थी। यहां डीआईजी आईपीएस अधिकारी Doctor A KOAN आए थे। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने कथित तौर पर शराब पी रखी थी। इस दौरान उनकी एक महिला से कहासुनी हो गई। महिला ने डीआईजी के थप्पड़ मार दिया। इसके बाद क्लब में हंगामा हो गया। ये भी पता चला है कि आईपीएस अधिकारी मेडिकल लीव पर थे। सवाल ये भी है कि वो फिर क्लब में क्या कर रहे थे?
बताया जा रहा है कि ये क्लब गोवा के किसी बड़े राजनेता के खासखास का था। लिहाजा इसकी सूचना गोवा के सीएम प्रमोद सावंत तक पहुंची। अभी गोवा में विधानसभा सेशन भी चल रहा है। लिहाजा ये मामला विधानसभा में भी उठ गया।
इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को सदन को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, जिन्होंने तटीय राज्य के बागा-कैलंगुट में एक नाइट क्लब में एक महिला पार्टी कर्मी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था।
इस मुद्दे को गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने भी उठाया था। उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे का उल्लेख किया था और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। सरदेसाई ने संबंधित अधिकारी को निलंबित करने की मांग की। सावंत ने कहा, ''हम ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे।'' सूत्रों ने बताया कि अधिकारी द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार करने के बाद महिला ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कथित तौर पर अधिकारी के साथ मारपीट की।
इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें वो महिला के साथ अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं।
ADVERTISEMENT