Goa Destination Wedding Crime: हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) से दहेज के लालचियों का एक बड़ा मामला सामने आया है. एक डॉक्टर (Doctor Groom) दूल्हा अबीर जिसने मैट्रीमोनियल साइट (Matrimonial Sites) के जरिए अपने लिए दुल्हन चुनी थी उसी के साथ कुछ ऐसा किया कि सब हैरान रह गए. लड़के के माता-पिता अरविंद गुप्ता और आभा गुप्ता खुद डॉक्टर है, पूरा परिवार पढ़ा लिखा है, लेकिन इसके बावजूद दुल्हन का सब कुछ छिन गया. इस हैरान कर देने वाली शादी में लड़के के मां-बाप ने खुद मैट्रिमोनियल साइट पर लड़की का प्रोफाइल देखने के बाद शादी के लिए हां कहा था और डिमांड रखी थी कि शादी गोवा में की जाए. लड़की वालों ने इस बात को मान लिया और दोनों परिवार के बीच पैसों का हिसाब आधा-आधा होने का फैसला लिया गया. शादी के लिए 26 जनवरी की तारीख तय हुई मगर लड़के वालों ने 25 लाख (Dowry) की मांग रख दी जिसे पूरा भी किया गया. शादी के दिन लड़के वालों ने बीएमडब्ल्यू (BMW) की मांग भी रख दी और कहा कि लड़की को तभी लेकर जाएंगे जब कार आ जाएगी. जैसे तैसे लड़की वालों ने मिन्नत करके लड़की की विदाई की. इतने होने के बाद लड़के वाले अपने हिस्से का खर्च चुकाए बगैर शादी स्थल से निकल गए. इसके बाद संचालकों ने पैसे न चुकाने पर लड़की वालों के बंधक बना लिया. फिर रिश्तेदारों से पैसे मंगवा कर किराया अदा किया.
Goa Destination Wedding Crime: 2 करोड़ की शादी के बाद डॉक्टर दूल्हा एयरपोर्ट पर छोड़कर भागा अपनी नई नवेली दुल्हन
Goa Destination Wedding Crime: गोवा में की डेस्टिनेशन वैडिेंग फिर दुल्हन को एयरपोर्ट पर छोड़कर भागा दूल्हा.
ADVERTISEMENT
Social Media
09 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 9 2023 12:40 PM)
Goa Destination Wedding Crime: इस मामले में आगे हैरानी वाली घटना सामने आई. जब दुल्हन को लेकर दूल्हा एयरपोर्ट (Groom Left Bride at airport) पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी से कहा कि रुको मैं अभी आता हूं, लेकिन वो लौटकर नहीं आया. फोन भी स्विच ऑफ कर दिया. तभी लड़के की मां एयरपोर्ट पहुंची और लड़की से ज्वेलरी का बैग छीनकर भाग गई. इसके बाद लड़की ने सारी घटना माता-पिता को बताई और पुलिस ने भी कैमरे के सीसीटीवी फुटेज चैक किया जिसमें लड़का भागता नजर आ रहा है. गोवा से फरिदाबाद आकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई और दहेज के लोभियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. इस पूरी शादी में लड़की वालों का 2 करोड़ का खर्चा हुआ है और अब पुलिस से उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT