गोवा कार्निवल के 'किंग मोमो' ने की फायरिंग, चिकन स्टॉल मालिक पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार

Goa Crime News: व्यापारी पर गोली चलाने के आरोप में रसेल डिसूजा को गिरफ्तार किया है जिसने इस वर्ष 'किंग मोमो' के रूप में राज्य की ‘कार्निवल फ्लोट परेड’ का नेतृत्व किया था।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

20 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 20 2023 5:45 PM)

follow google news

Goa Crime News: गोवा पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति की तरफ गोली चलाने के आरोप में रसेल डिसूजा को गिरफ्तार किया है जिसने इस वर्ष 'किंग मोमो' के रूप में राज्य की ‘कार्निवल फ्लोट परेड’ का नेतृत्व किया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि फातोर्डा पुलिस ने डिसूजा को तब हिरासत में लिया।

चिकन स्टॉल मालिक लालू खान पर फायरिंग

डिसूजा को तब हिरासत में लिया गया जब उसने पैसों के विवाद को लेकर बृहस्पतिवार रात दक्षिण गोवा के मडगांव शहर में एक स्थानीय चिकन स्टॉल मालिक लालू खान की ओर हथियार कर तीन गोली चलाईं। मडगांव के पुलिस उपाधीक्षक संतोष देसाई ने बताया कि शिकायतकर्ता को कोई चोट नहीं आई है।

गोली चलाने के आरोप में रसेल डिसूजा गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी के अनुसार, डिसूजा के हथियार का लाइसेंस होने के दावे की पुष्टि की जा रही है। देसाई ने बताया कि आरोपी ने इस वर्ष फरवरी में आयोजित गोवा के राज्य प्रायोजित ‘कार्निवल फ्लोट परेड’ का 'किंग मोमो' के तौर पर प्रतिनिधित्व किया था।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp