AR Rahman Concert : मशहूर म्यूजिशियन ए आर रहमान के चेन्नई कॉन्सर्ट (Chennai Makkale concert) में लोगों को बुरी तरह से परेशान होना पड़ा. हजारों रुपये की टिकट लेकर कॉन्सर्ट में आए लोगों को धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा. आलम ऐसा रहा कि हजारों रुपये की टिकट लेने वाले कॉन्सर्ट के अंदर तक नहीं पहुंच सके. इसके अलावा लोगों के साथ बदसलूकी हुई. तमाम लड़कियों के साथ भीड़ में बदसलूकी हुई जिसके बाद कई लड़कियों के रोते हुए की वीडियो भी सामने आई है. सोशल मीडिया पर लोगों ने एआर रहमान के कॉन्सर्ट में खामियों का खूब जमकर विरोध किया. इसके बाद इस शो के ऑर्गनाइजर्स और खुद एआर रहमान ने फैंस से माफी भी मांगी है.
AR Rahman के चेन्नई कॉन्सर्ट में लड़कियों से छेड़खानी, बदसलूकी, 5-5 हजार की टिकट फिर भी एंट्री नहीं
Chennai Makkale AR Rahman concert : रहमान के चेन्नई कॉन्सर्ट में बदइंतजामी से लड़कियों से धक्कामुक्की, छेड़खानी. इवेंट एजेंसी ने माफी मांगी.
ADVERTISEMENT
AR Rahman Concert
11 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 11 2023 9:10 PM)
ADVERTISEMENT
5-5 हजार की टिकट वालों को भी एंट्री नहीं मिली
Chennai Makkale concert AR Rahman : ये कॉन्सर्ट 10 सितंबर की रात चेन्नई के आदित्यराम पैलेस सिटी में आयोजित हुआ था. इसका नाम माराक्कुमा नेंजम कॉन्सर्ट था. इसे अटैंड करने के लिए हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे. लेकिन तमाम गड़बड़ी के चलते फैंस को दिक्कत का सामना करना पड़ा. खासतौर पर 5-5 हजार रुपये की टिकट खरीदकर कॉन्सर्ट में पहुंचने वाले लोगों को भीड़ की वजह से एंट्री तक नहीं मिल पाई.
छेड़खानी और दम घुटने तक की शिकायत
सोशल मीडिया पर काफी फैंस ने अपने साथ छेड़छाड़ होने की शिकायत भी की है. ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं डिसमें बच्चे और लोग भीड़ की वजह से उनके दम घुट रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने ऑर्गनाइजर्स को खूब खरी खोटी सुनाई है. मामला तूल पकड़ने पर कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज कराने वाली इवेंट्स कंपनी ने रहमान के फैंस से माफी मांगी. एजेंसी ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि काफी लोगों ने इनक्रेडिबल रिसपॉन्स दिया. लेकिन जो लोग भारी भीड़ की वजह से कॉन्सर्ट में नहीं आ सके उनसे हम माफी मांगते हैं. हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं.
ADVERTISEMENT