लोग अपने प्यार को पाने के लिए न जाने कितने जतन करते हैं। अपने बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। लेकिन अपने प्यार से शादी करने के लिए कभी कभी जो कदम फ्रेमी प्रेमिका उठाते हैं। वो कभी कभी इतने ज्यादा खतरनाक होते हैं कि वो उन्हीं के निए नागवार गुजरते हैं और उनको जेल की सलाखों के पिछे पहुंचा देते हैं।
NALANDA : परिवार ने किया शादी से इंकार गर्लफ्रेंड ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, प्रेमिका ने खुद पर करवाया एसिड अटैक
Nalanda Acid Attack: घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे तो प्रेमी ने प्रेमिका के साथ रची साजिश, भाइयों की मदद से फेंका तेजाब
ADVERTISEMENT
24 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के नालंदा जिले से यहां पर लहेरी थाना क्षेत्र के अतिसुरक्षित इलाका सर्किट हाउस के पास दिनदहाड़े युवती पर एसिड अटैक मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस ब्लाइंड केस को सुलझाते हुए युवती के प्रेमी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने जो खुलासा किया उसे जिसने भी सुना वो सहम गया।
ADVERTISEMENT
सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि युवती का साजन कुमार नामक लड़के के साथ पिछले 7 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती का परिवार शादी के लिए नहीं मान रहे थे. इसी कारण लड़की और उसके प्रेमी ने मिलकर ये फैसला लिया कि यदि एसिड से शरीर के कुछ भाग जला दिया जाए तब लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार हो जाएंगे।
जिसके बाद बुधवार यानी की 18 अगस्त को साजन ने अपने तीन फुफेरे भाई समेत 4 लोगों को पटना के आलगंज से बुलाया और जिससे वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के दिन साजन स्वयं युवती के साथ घूम रहा था।
ये आसपास लगे सीसीटीवी में साफ-साफ दिख रहा है कि दो युवतियों के साथ वो बड़ी पहाड़ी मोहल्ले की ओर जा रहा है। इसी बीच दो युवक विपरीत दिशा से आते हुए जग में रखे एसिड को युवती पर फेंक देते हैं और फरार हो जाते हैं.
आपको बता दें कि दोनों पहले भी 2017 में घर से भागे भी थे मगर पारिवारिक दबाव के कारण लौट कर आ गए थे। गिरफ्तार आरोपियों में सोहसराय थाना इलाके श्रृंगार हॉट मोहल्ला निवासी अमर साव का पुत्र साजन कुमार, पटना जिले के आलमगंज थाना इलाके के गुर की मंडी निवासी प्रमोद साव का पुत्र छोटू कुमार, इसी थाना इलाके के पनानी मंदिर निवासी तिवारी साव का पुत्र रवि कुमार, रवि पांडेय, चंदन कुमार शामिल हैं।
छापेमारी टीम में सदर डीसी डॉ. शिब्ली नोमानी, बिहार अंचल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अलावे डीआईयू की टीम शामिल थी.
ADVERTISEMENT