Crime News: महाराष्ट्र के नांदेड़ में युवक की लव अफेयर के चलते लाठी और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. स्वप्निल नागेश्वर नाम के युवक की हत्या करने के आरोप में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. उसी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर हत्या के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
बॉयफ्रेंड के साथ होटल गई थी गर्लफ्रेंड, घर वालों ने युवक को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला
बॉयफ्रेंड के साथ होटल गई थी गर्लफ्रेंड, घर वालों ने युवक को रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी
ADVERTISEMENT
27 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:30 PM)
जानकारी के मुताबिक, नांदेड़ के देगवाचल इलाके में स्वप्निल नागेश्वर का पड़ोस में रहने वाली युवती से अव अफेयर था. दो दिन पहले स्वप्निल अपनी प्रेमिका के साथ होटल गया हुआ था. इस बात की भनक प्रेमिका के परिवार वालों को लग गई थी. इसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने स्वप्निल को अपने जानने वालों की मदद से लिंगायत श्मशान घाट पर बुलाया.
ADVERTISEMENT
यहां सभी ने उसकी डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट की. इतनी मारा कि युवक की दर्दनाक मौत हो गई. फिर स्वप्निल की लाश को वहीं पर छोड़कर भाग गए. फिर किसी ने स्वप्निल के बारे में पुलिस की जानकारी दी. मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया था.
ADVERTISEMENT