शादी समारोह में दूल्हे की भांजी से इस Police वाले ने की रेप फिर दी खौफनाक मौत

जिस कमरे में लड़की की लाश बरामद हुई, उसी कमरे में पुलिस के सिपाही रवि बालियान सोया हुआ था.

CrimeTak

16 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

मेरठ रेप केस : UP के मेरठ (Merrut) शहर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां एक शादी समारोह में लड़की की हत्या (Murder)से हड़कंप मच गया है.

ये सनसनीखेज मामला मेरठ के थाना भावनपुर इलाके के रेड कार्पेट मैरिज होम का बताया जा रहा है.

सोमवार 10 नवंबर को शादी समारोह(Marriage ceremoney) के दौरान जब देर रात तक लड़की नहीं मिलती है तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया.

तकरीबन घंटों की तलाश के बाद मंडप में ही बने एक कमरे के बाथरूम में उस लड़की को मृत अवस्था में पाया गया. इसे देखकर परिजन अवाक रह गए.

विवाह समारोह के दौरान एक मैरिज हॉल में दूल्हे की भांजी के साथ पुलिस(Police) के एक सिपाही ने बलात्कार करने के बाद उस लड़की की हत्या कर दी. जिसके बाद घरवालों ने ये आरोप लगाया कि दुष्कर्म (Rape)करने के बाद उस युवती की हत्या की गई.

लाश को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया,पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस हत्यारे के खिलाफ सबूत जुटाने में लग गई.

फिलहाल, यें बताया जा रहा है कि परिजनों ने हत्या का मामला रिपोर्ट कराया है.वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को तलाशने में जुट गई.

ताजा रिपोर्टस् के मुताबिक,

मृतक लड़की के परिजनों ने इस मामले के विरोध में मंगलवार को हॉस्पिटल के मॉर्चरी रूम के बाहर जबरदस्त हंगामा किया और गढ़ रोड पर जाम लगा दिया.

उनकी मांग थी कि आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने के अलावा मैरिज हॉल को सील कर दिया जाये.परिवार के लोगों में गुस्सा हैं और वें सड़क पर जाम लगाकर हंगामा कर रहे हैं.

प्रभाकर चौधरी (SSP) मेरठ की मानें तो सोमवार शादी समारोह के बीच कई घंटे उनकी तलाश की गई,लेकिन बाद में युवक मिला और लड़की की लाश पाई गई.

फिलहाल, अभी जांच जारी है.उन्होंने कहा कि मैरिज हॉल की सीसीटीवी फुटेज देखकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Note: ये स्टोरी CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं अश्विनी सिंह ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp