सोनभद्र की गुफा में नागिन बन गई लड़की, तीन महीने से थी लापता, नागिन की तरह लहराने का Video Viral 

गुफा से झांकतीं भूरी आंखें, सांप की तरह लपलपाती चीभ। गुफा से नागिन की तरह वो महिला निकली जो कि तीन महीने पहले लापता हो गई थी। यूपी के सोनभद्र में गुप्ताधाम गुफा में 3 माह पूर्व लापता हुई युवती बड़े-बड़े और नुकीले दांत देखकर लोग हैरान हैं।

CrimeTak

31 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 31 2024 1:54 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सांप की तरह लपलपाती चीभ

point

क्या है युवती के नागिन बनने का राज़

point

युवती के बड़े-बड़े और नुकीले दांत देखकर लोग हैरान

Sonbhadra Video: UP के सोनभद्र में एक लड़की के नादिन बनने का अजीब मामला सामने आया है। ये लड़की पिछले 3 महीने से घर से लापता हो गई थी। तीन महीने बाद लड़की के गुफा में होने की खबर मिली तो परिजनों और इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। युवती एक गुफा में बेहाल पड़ी थी। वो नागिन की तरह जमीन पर लेट कर करवटें ले रही थी। युवती नागिन की तरह अपनी जीभ बार निकाल कर फुफकार रही थी। 

और पढ़ें...

नागिन की तरह जमीन में लहराई

युवती के नागिन की तरह जमीन में लहराने और जीभ निकालने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आनन फानन में परिजनों और लोगों ने युवती को गांव ले जाने का फैसला किया। गांव में ले जाकर लोगों ने युवती की पूजा शुरू कर दी है। ये घटना सोनभद्र के रानीडीह के पास गुप्ता धाम पहाड़ी गुफा की है। ये नागिन बनी युवती झारखंड के करीवाडीह खरौंधी इलाके की रहने वाली है।

सांप जैसी हरकतें केमरे में कैद

परिजनों के मुताबिक युवती का नाम धर्मवती है। इलाके के लोग युवती का इस हरकत को सावन के महीने में होने वाला बाबा का चमत्कार बता रहे हैं। युवती के नागिन बनने की खबर के बाद युवती के घर पर भारी भीड़ जमा हो गई। यहां लगातार पूजा अर्चना की जा रही है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे अंधविश्वास बता रहा है तो कोई भोले का चमत्कार कह रहा है। 

    follow google newsfollow whatsapp