दिल्ली का ये इलाका धुएं और बदबू से घिरा, सांस के एक एक कतरे को तरस रहे लोग

Ghazipur Landfill Fire Trouble Breathing : दिल्ली के पूर्वी हिस्से में गाजीपुर इलाके में बने कूड़े के पहाड़ पर बीती शाम आग लग गई। और पूरा इलाका धुएं, और बदबू की चपेट में आ गया। यहां लोगों को सांस के एक एक कतरे के लिए जूझना पड़ रहा।

दिल्ली के गाजीपुर की आग में अब सियासत के शोले भड़क रहे हैं

दिल्ली के गाजीपुर की आग में अब सियासत के शोले भड़क रहे हैं

22 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 22 2024 10:05 AM)

follow google news

Ghazipur Ladfill Fire: "मैं यहां रहती हूं और धुएं से आंखों में परेशानी हो रही है... हमें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. पूरी कॉलोनी परेशान है। ये कहना है कि नाजरा का। नाजरा गाजीपुर के पास बनी एक कॉलोनी में रहती हैं और बीती रात से उन्हें एक एक सांस के लिए जूझना पड़ रहा है। सच मुच इस इलाके में कतरा कतरा सांस को तरस रहे हैं देश की राजधानी दिल्ली के ही एक हिस्से के लोग। ये बात सुनकर आपका हैरान होना लाजमी है लेकिन ये जमीनी सच्चाई सामने आई है पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर के पास बने कूड़े के पहाड़ के पास की बस्ती से। यहां रविवार की देर शामी लैंडफिल साइट पर भीषण आग भड़क उठी। उस आग की वजह से उठे धुएं ने आस पास के इलाके के लोगों के लिए एक एक सांस मुहाल कर दी। 

गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ पर लगी आग

धुएं और बदबू से भरा इलाका

पूरा इलाका धुएं और बदबू से भर गया। सांस लेने में घुटन होने लगी। लोगों की जब मुश्किलें ज्यादा बढ़ी तब जाकर रेस्क्यू का काम शुरू हुआ। हैरानी की बात ये है कि आस पास की बस्ती में तो रेस्क्यू का काम शुरू हो गया लेकिन ये धुआं सिर्फ गाजीपुर की उन बस्तियों तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा तक ये बदबू और ये धुआं जा पहुँचा। बीती शाम से करीब 30 से ज़्यादा दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं लेकिन अभी तक फायरविभाग आग बुझाने की कोशिश में जूझता ही दिखाई दे रहा है। 

कूढ़े के पहाड़ में लगी आग से पूरा इलाका बदबू और धुएं से भर गया

पूरी रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन


कई हिस्से अभी भी धधक रहे हैं पूरी रात आग को बुझाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला है लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग पर काबू पाने की कोशिश के लिए नए और आधुनिक उपकरणों की भी मदद ली जा रही है। दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर और भलस्वा जैसे प्रमुख लैंडफिल साइट्स में आग लगना कोई नई बात नहीं है। हर साल गर्मी के मौसम में जब पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकल जाता है तो इस लैंडफिल साइट के आस पास का इलाका नरक में तब्दील हो जाता है। आग लगने से ना केवल दिल्ली के लोगों को दिक्कतें हो रही हैं बल्कि गाजियाबाद और नोएडा तक के लोगों को दिक्कत हो रही है। 

रविवार की शाम लगी इस आग को बुझाने के लिए 30 दमकल की गाड़िया लगी 

बस्ती में फैली परेशानी और बीमारी

पास की ही बस्ती में रहने वाले एक निवासी ने बताया, "1990 के दशक से हम इस समस्या का सामना कर रहे हैं। हम डायबिटीज, बीपी, थायराइड और आंखों में जलन जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। यहां तक कि छोटे बच्चे भी इससे पीड़ित हैं। आंखों में जलन है। हम बाहर नहीं जा पा रहे है। चाहे दिल्ली सरकार हो या केंद्र सरकार, हमारी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि दिल्ली के एक शख्स ने बताया, 'आग के धुएं से हमें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. प्रदूषण के कारण हम बात नहीं कर पा रहे हैं...आग कल सुबह से ही जारी है. प्रशासन ने कुछ नहीं किया है." ..हम चाहते हैं कि सरकार इस मुद्दे का समाधान करे। 
 

    follow google newsfollow whatsapp