गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में आया महिलाओं को चाकू मारने वाला साइको पुलिस से पूछताछ में बोला, “मन किया तो मार दिया”

Ghaziabad police arrested psycho attacker

CrimeTak

08 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

गाजियाबाद से संवाददाता मयंक गौड़ की रिपोर्ट

गाजियाबाद के थाना लिंक रोड पुलिस ने 35 साल के सोनू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। सोनू बिहार के पटना का रहने वाला है और काफी वक्त से गाजियाबाद में ही रह रहा था। सोनू ने अपनी करतूतों की वजह से इलाके की महिलाओं में दहशत भर दी थी। महिला अकेले घर में रहने में डरने लगी थी ।

सोनू ने लगातार 02 और 03 सितंबर को दो अलग-अलग महिलाओं पर चाकू से वार किया थे। इलाके में इस सिरफिरे सीरियल हमलावर के कारनामों से दहशत हो गई थी और पुलिस पर भी जबरदस्त प्रेशर था। आखिरकार पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक सोनू की शादी 2014 में हुई थी और शादी के 1 महीने बाद ही इसकी बीवी उसको छोड़कर चली गई थी। पुलिस का मानना है कि सोनू कुंठित हो गया था। पुलिस के मुताबिक यही कारण निकल कर आ रहा है जिसके चलते सोनू इन वारदातों को अंजाम दे रहा था।

पुलिस का खुद मानना है कि अगर सोनू को जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाता तो यह और वारदातों को भी अंजाम देता रहता और इलाके में डर और खौफ का माहौल रहता।

क्या था ये पूरा मामला?

गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके के महाराजपुर इलाके में 2 और 3 सितंबर को 2 महिलाओं पर चाकू से हमला किया गया था। गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के महाराजपुर इलाके में पहली घटना में बीते गुरुवार शाम करीब 4 बजे बदमाश ने घर में घुसकर महिला पर चाकू से जानलेवा हमला किया था।

महिला के सिर को हमलावर ने अपना निशाना बनाया और उसके सिर में चाकू घोंप कर फरार हो गया। पीड़ित महिला शहनाज़ खाना बनाकर अपने कमरे में आराम करने के लिए लेटी थी। कमरे का दरवाजा खुला था। तभी एक शख्स कमरे में घुसा और शहनाज पर चाकू से वार कर दिया। चाकू शहनाज के सिर में लगा और वहीं घुसा रह गया।

शहनाज के मुताबिक वह हमलावर के पीछे भागी भी लेकिन उसे देख नहीं पाई। उसने गली में आकर लोगों से मदद की गुहार लगाई। घायल शहनाज को बाइक पर लेकर लोग अस्पताल में पहुंचे ।

हालांकि पहली घटना में पुलिस एकतरफा प्रेम प्रसंग की घटना मानते हुए जांच को आगे बढ़ा रही थी पर शुक्रवार देर शाम हुई दूसरी घटना ने जांच का रुख पलट के रख दिया पुलिस अब हमलावर को मानसिक रूप से बीमार मानकर जांच आगे बढ़ा रही है । पहली घटना से महज 250 मीटर की दूरी पर दूसरी घटना को साइको हमलावर ने अंजाम दिया ।

जहां 3 सितंबर की रात करीब 8 बजे महिला अपने घर में सो रही थी जबकि महिला के बच्चे घर से बाहर खेलने के लिए गए हुए थे । अचानक महिला चेहरे पर चाकू से हमला किया गया । और महिला के चीखने पर हमलावर चाकू छोड़ कर फरार हो गया । महिला की चीख सुन महिला का पति और आसपड़ोस के लोग महिला को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे ।

जहां महिला को इलाज करने वाले डॉक्टर ने इसी तर्ज पर अंजाम दी गई दूसरी घटना के बारे में बताया। महिला के अनुसार हमलावर 16 साल के करीब का युवक था । हालांकि महिला हमलावर के चेहरे को नही देख सकी । लेकिन पीड़िता के अनुसार हमलावर सफेद रंग की शर्ट या टीशर्ट पहने था ।

    follow google newsfollow whatsapp