Ghaziabad Online Gaming Conversation : गेमिंग ऐप धर्मांतरण केस में नया खुलासा हुआ है। गाजियाबाद पुलिस ने कल ATS और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर 7 घंटे से ज्यादा शाहनवाज उर्फ बद्दो से पूछताछ की। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस को पाकिस्तान की एक ई-मेल आईडी के बारे में जानकारी मिली है। आरोपी के फोन से 30 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं। POK में रहने वाले युवक के साथ चैट भी पुलिस ने बरामद की है।
Ghaziabad : शाहनवाज करता था पाकिस्तान में रहने वाले इन लोगों से बात!
Ghaziabad Online Gaming Conversation: गेमिंग ऐप धर्मांतरण केस में नया खुलासा हुआ है। गाजियाबाद पुलिस ने कल ATS और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर 7 घंटे से ज्यादा शाहनवाज उर्फ बद्दो से पूछताछ की थी।
ADVERTISEMENT
शाहनवाज उर्फ बद्दो
14 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 14 2023 12:00 PM)
Ghaziabad Online Gaming : इतना ही नहीं, लाहौर के रहने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी की आईडी भी बरामद की गई है।
पुलिस ने आरोपी और उसके रिश्तेदार के 10 से ज्यादा अकाउंट को खंगाला, जिसमें एक अकाउंट में 35 लाख से ज्यादा की ट्रांजैक्शन मिली है। अब पुलिस की टीम ये पता करने में जुटी है कि आखिरकार इतनी रकम कहा से आई?
ADVERTISEMENT
Ghaziabad Online Gaming : गाजियाबाद के राजनगर के रहने वाले नाबालिग बच्चे के साथ 350 से ज्यादा बार बातचीत की जानकारी भी पुलिस को मिली है। पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल का डेटा रिकवर करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि आरोपी बद्दो काफी कुछ डिलीट कर चुका है। तमाम जानकारी जुटाने के बाद अब पुलिस शहनवाज उर्फ की रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
ADVERTISEMENT