Ghaziabad : गाजियाबाद में नग्न हालत में बेहोश मिली लड़की, इस अनहोनी की आशंका

Ghaziabad Crime News : गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र के हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास एक नग्न हालत में एक युवती बेहोश मिली

ghaziabad crime news

ghaziabad crime news

23 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

गाजियाबाद से मयंक गौड़ की रिपोर्ट

Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र के हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास एक नग्न हालत में एक युवती बेहोश मिली. खाली प्लॉट में लड़की की ऐसी हालत देख वहां मौजूद एक चौकीदार के होश उड़ गए. चौकीदार ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने युवती को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बेहोशी की हालत मे मिली लड़की की उम्र करीब 30 साल है. वो पिछले 2 से 3 दिन से इस इलाके में देखी गई थी. अब उसे एक खाली प्लॉट में नग्न और बेहोशी की हालत में देखकर अनहोनी की आशंका जताई जा रही है. 

इस मामले में एडीसीपी आलोक दुबे ने बताया हिंडन रिवर मेट्रो के पास एक खाली प्लॉट में  महिला बेहोश अवस्था में मिली थी.  बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन पहले  उसी जगह के  आस पास यह महिला देखी गई थी. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया हे. जांच के लिए टीम गठित की गई है. उस लड़की की उम्र 30- 32 साल के करीब बताई जा रही हैं।. मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम लगाई गई है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

    follow google newsfollow whatsapp