Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद पुलिस आयुक्तलाय (कमिश्नरेट) के वेव सिटी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गाजियाबाद में पत्नी पर की अभद्र टिप्पणी, दोस्त ने दोस्त को बाल्टी से पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ़्तार
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद पुलिस आयुक्तलाय (कमिश्नरेट) के वेव सिटी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अपने दोस्त की हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
08 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 8 2023 2:40 PM)
दोस्त ने दोस्त को बाल्टी से पीटकर मार डाला
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि दीपक (35) को अपने दोस्त सत्येन्द्र उर्फ सोमी (33) की हत्या के आरोप में सोमवार रात गिरफ्तार किया गया। दीपक और सोमी दोनों शराब पी रहे थे, उसी दौरान सोमी ने दीपक की पत्नी के चरित्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इससे नाराज़ होकर दीपक ने फसल काटने वाले हंसिया से सोमी पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर और चेहरे पर चोटें आयीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सिर और चेहरे पर चोटें आयीं
ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस उपयुक्त (डीसीपी) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस ने दीपक को बम्हेटा गांव के स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया। डीसीपी ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
(PTI)
ADVERTISEMENT