पुलिस ने फंसाया था, अब अदालत ने 35 पुलिसवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

Ghaziabad Court Order: गाजियाबाद के 35 पुलिसवालों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पुलिसवालों पर आरोप है कि इन्होंने एक महंत के परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाया था, जिस वजह से परिवार को जेल की हवा खानी पड़ी थी।

Police Station Loni

Police Station Loni

17 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 17 2023 2:50 PM)

follow google news

मंयक गौड़ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Ghaziabad Court Order : गाजियाबाद के 35 पुलिसवालों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पुलिसवालों पर आरोप है कि इन्होंने एक महंत के परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाया था, जिस वजह से परिवार को जेल की हवा खानी पड़ी थी।

FIR COPY

ये मामला 2022 का है, जब एक मंदिर के महंत और उनकी पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि मनीष, बल्ली और विकास नाम के लड़के रंगदारी मांग रहे थे, जब महंत और उनके परिवार के सदस्यों से इससे इनकार किया तो उन लोगों ने पुलिस वालों के साथ मिलकर परिवार से मारपीट की। आरोप है कि महंत की पत्नी के कपड़े फाड़े, मंदिर में घुस कर परिवार के सदस्यों, जिनमें बच्चे शामिल थे, उनके साथ मारपीट की।

इसके बाद पुलिस ने महंत के खिलाफ ही उलटे मुकदमा दर्ज कर दिया। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित सिद्ध बाबा मंदिर मोनू धाम के महंत सोनू और उसकी उनकी पत्नी दीपा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया गया था। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था।

जेल से छूटने के बाद महंत ने इस मुद्दे पर कोर्ट से गुहार लगाई थी। गाजियाबाद लोनी बॉर्डर थाना के पूर्व एसओ योगेंद्र पवार सहित कुल 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। ऐसे में देखना होगा कि क्या आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा? 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp