तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
पुजारी का कमरा और उसमें से मिली... पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
Ghaziabad: Chinkara deer skin found from the priest's room! Police arrested the accused
ADVERTISEMENT
13 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फार एनीमल के सदस्यों और लोनी के थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने मंगलवार को दौलत नगर कालोनी स्थित शिव धाम मंदिर में छापा मारकर एक मंदिर के पुजारी के कमरे से चिंकारा हिरण की एक खाल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT
पूरा मामला जानिए
इस मामले की सूचना थाना ट्रानिका सिटी पुलिस को एक पशुओं से जुड़ी पीपल फ़ॉर एनिमल द्वारा दी गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के दौलत नगर कालोनी स्थित शिव धाम मंदिर में छापा मारा। वहां पुजारी के कमरे से चिंकारा की खाल मिली। पुजारी दामोदर शास्त्री से पूछताछ की गई तो वो कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मूलरूप से गांव सेनवा शेरगढ़ मथुरा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह करीब आठ साल से मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना कर रहा है। पीएफए पदाधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि
वो कब से इस धंधे में लिप्त था ?
कितने लोगों को इससे पहले खाल बेच चुका है ?
उसके इस नेटवर्क में कितने लोग है ?
कहां से उसे खाल बेचने का आइडिया आया था ?
बहरहाल, जांच जारी है।
ADVERTISEMENT